उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कौशल विकास के तहत डिस्ट्रिक्ट स्किल कमिटी की आहूत बैठक संपन्न
स्किल डेवलपमेंट हेतु ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे जिले के युवाओं को लाभ मिले – उपायुक्त
विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान मिला आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 22.08.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कौशल विकास के तहत जिला कौशल समिति (डिस्ट्रिक्ट स्किल कमिटी) की बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा वर्ष 2022 -23 हेतु जिला कौशल विकास प्लान, SWOT, इमर्जिंग सेक्टर, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, एग्रीगेट डिमांड एंड सप्लाई, कन्वर्जेंस एक्टिविटी, चुनौतियां एवं नए इनिएटिव आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्लान बनाकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय में आप लोग जाएं और वहां संबंधित जानकारी को प्राप्त करें एवं स्किल डेवलपमेंट के तहत ऐसे विभागों को चिह्नित करें, जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
वहीं उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे युवाओं को लाभ मिले, साथ ही योजना बनाते समय जिले भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखें।
बैठक में समीक्षा के दौरान निर्धारित कर्तव्य के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण संबंधित पदाधिकारी/कर्मी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने एवं सभी को निष्टाहपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि मोबिलाइजेशन संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि से सहयोग लेकर बेहतर तरीके से मोबिलाईजेशन करने का निर्देश दिया।
वहीं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट सहित अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त द्वारा समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला नियोजन सह कौशल विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।