राजनीति से अलग हटकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आस्था के प्रति जो कदम उठाया है और स्थानीय से लेकर राज्य के अन्य जिला से जो जनसमर्थन मिल रहा है वह स्वास्थ्य मंत्री का आस्था के प्रति लोकप्रियता को दर्शाता है
जमशेदपुर में इस बार महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को काशी की तरह भव्य नजारा दिखेगा इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अगुवाई में स्वर्णरेखा घाट पर भव्य आयोजन किया जाएगा । पहली बार जमशेदपुर में काशी की तरह शाही स्नान होगा । इसके लिए काशी के अलावा कोल्हान के विभिन्न मंदिरों और मठों से साधु-संतों को आमंत्रण दिया जा रहा है ।
कार्यक्रम के संयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्वर्णरेखा आरती घाट का निर्माण । उसी को मद्देनजर सोनारी दोमुहानी घाट पर आस्था और धर्म का संगम होने जा रहा है उन्होंने बताया कि 14 फरवरी के बाद शहर को सुंदर कलाकृतियों से सजाया जाएगा । इसमें भगवान शिव से संबंधित त्रिशुल, शंख, नंदी बाबा समेत अन्य आकृति विभिन्न चौराहों पर लगेगी । इसके साथ ही पूरे शहर में भगवा पताका लगाया जाएगा आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी ।
सैंड आर्टिस्ट बनाएंगे भगवान शिव की प्रतिमा
संजय ने बताया कि इस अवसर पर सैंड आर्टिस्ट द्वारा शिव प्रतिमा का निर्माण होगा , वह आकर्षण का केंद्र होगा । स्थानीय पेंटर सुमन प्रसाद लाइव पेंटिंग के माध्यम से शिव जी की पेंटिंग बनाएंगी । इसके अलावा शिव पार्वती विवाह की झांकी आकर्षण का केंद्र होगा । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 18 फरवरी की सुबह साधु संतों का स्नान होगा । इसके बाद से पूजा होगी पूजा पूर्ण होने के बाद जरा जलाभिषेक
किया जाएगा । इसमें अब आम जनता को भी शामिल किया जाएगा संध्याकाल में भाभी गंगा आरती के तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती , शिव आरती होगी । इसके बाद लोकप्रिय भोजपुरी गायक भरत शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुति किया जाएगा । उन्होंने शहरवासियों से इस अद्भुत और ऐतिहासिक आस्था के संगम कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है ।