मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफा देने की पेशकश की है. गवर्नर कोश्यारी पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे की सरकार के साथ टकराव के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं. बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इससे पहले भी पद छोड़ने की बात कह चुके हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड से आने वाले भगत सिंह कोश्यारी पर केंद्र सरकार की शह पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगे हैं. वहीं इस संबंध में गवर्नर कोश्यारी ने संकेत दिया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में अपनी इच्छा से अवगत कराते हुए सभी पदों से मुक्ति की इच्छा जताई है.