बैतूल. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे है. वे बैतूल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के पत्र वितरण व ग्रामसभा में शामिल हुए. जहां पर उन्होने शिकायत मिलने पर चार अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर दिया. उन्होने जनमानस से कहा कि किसी को एक रुपया भी मत देना. यदि कोई गड़बड़ी करे तो सूचना सीएम हाउस भेज देना, उसने नौकरी करने लायक भी नहीं रहने दूंगा.
सीएम श्री चौहान ने बैतूल के खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, सीएमएचओ एके तिवारी को मौके पर ही सस्पेंड होने के आदेश जारी किए. वहीं बिजली की समस्या के लिए चिचौती में एमपीईबी के जेई पवन बारसकर व साईखेड़ा के जेई राहुल सिंह को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले नहीं बचेंगे, राज जनता का चलेगा. मध्यप्रदेश की धरती पर भ्रष्टाचार मैं किसी भी कीमत पर रहने नहीं दूंगा, यह संकल्प लेकर हम निकले हैं. उन्होंने कहा कि आज इस भरी सभा में कह रहा हूं मेरे प्रधानमंत्री ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा.
सीएम श्री चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेसा एक्ट के तहत पहला अधिकार जमीन का अधिकार है. ग्राम सभा बनेगी, जिसमें बहनें भी शामिल होंगी. हर साल ग्राम सभा में जमीन का नक्शा रखेंगे. जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सी जमीन किसकी है. तो यदि किसी ने जमीन इधर-
उधर की तो आपको पता चल जाएगा. पटवारी व तहसीलदार तुरंत पकड़ा जाएगा. अगर अनुसूचित क्षेत्र में यदि कोई प्रोजेक्ट आना है, कोई काम के लिए सरकारी जमीन लेनी है, तो सरकार दादागिरी करके वो जमीन नहीं ले सकती. पहले मामला ग्राम सभा में जाएगा. ग्राम सभा तय करेगी की जमीन देनी है या नहीं.