दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसरायद :प्रखंड क्षेत्र के गौरा 1 पंचायत में एक पागल कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। पागल कुत्ता के काटने से 5 से अधिक लोग जख्मी हो गए हें। जख्मी में शिक्षक से लेकर बच्चे और युवा तक शामिल हें। जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में करवाया गया। हालांकि पागल कुत्ते के आतंक से दहशतजदा लोगों ने देर शाम उस कुत्ते को खादेर कर मार डाला। स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले की एक कुत्ता पागल हो गया था । सबसे पहले मध्य विद्यालय गौरा के शिक्षक विनोद कुमार विद्यालय से पढ़ा कर लौट रहे थे तभी पूर्व में स्थापित सेंट्रल बैंक के समीप उन पर जोरदार आक्रमण कर दिया और वे लहूलुहान हो गए लोगों के दौड़ने पर कुत्ता वहां से भागा और फिर पूर्व सरपंच चंद्रमणि कुमार राय के डेरा सह जन वितरण दुकान के सामने खड़े उनके भाई धीरज कुमार पर हमला बोला उन्हें भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। फिर भगवती अस्थान के समीप पवन पाठक के डेरा पर उनकी बच्ची को घायल किया। वहां से भगवती अस्थान पोखर के निकट स्वर्गीय भूना महतो की पौत्री को भी काटकर जख्मी किया। फिर गांव के अन्य जगहों पर भी कुछ लोगों को कांटा। कुत्ता काटने से जख्मी लोगों को उनके सज्जनों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय हॉस्पिटल तेघड़ा ले जाकर वहां इलाज करवाया ।