Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की गतिविधियां
    Breaking News Headlines जमशेदपुर झारखंड रांची

    जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की गतिविधियां

    News DeskBy News DeskOctober 14, 2022No Comments10 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 48-जमशेदपुरपूर्वी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, मतदान केन्द्रों के रेशनाइलाजेशन पर किया गया विमर्श

    जिले के 187 सरकारी विद्यालयों को अधिकारियों ने लिया गोद, शिक्षण व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु किया जाएगा प्रयास

    जिला उपायुक्त ने पटमदा, पोटका, घाटशिला, डुमरिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड के 1-1 विद्यालय को गोद लिया

    एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, एसडीएम धालभूम, एसडीएम घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी ने 5-5 वहीं, प्रखंड स्तरीय एवं नगर निकाय पदाधिकारियों ने 2-2 विद्यालय गोद लिया

    जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने वी.सी के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ के साथ की समीक्षा बैठक, ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए

    पंचायत स्तरीय शिविर काफी सफल साबित हो रहा, आमजनों में दिख रहा उत्साह, और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें:श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त

    छात्राओं को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के लिए कैम्प का आयोजन

    1

    जिले के 187 सरकारी विद्यालयों को अधिकारियों ने लिया गोद, शिक्षण व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु किया जाएगा प्रयास

    जिला उपायुक्त ने पटमदा, पोटका, घाटशिला, डुमरिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड के 1-1 विद्यालय को गोद लिया

    एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, एसडीएम धालभूम, एसडीएम घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी ने 5-5 वहीं, प्रखंड स्तरीय एवं नगर निकाय पदाधिकारियों ने 2-2 विद्यालय गोद लिया

    कोराना काल के दो वर्षों में विद्यालयों के बंद रहने के कारण सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा के स्तर में कमी देखी जा रही है। बच्चे अपनी कक्षा की दक्षता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की अधिगम क्षमता में वृद्धि हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। जिलान्तर्गत कार्यरत पदाधिकारियों के अनुभव से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु सकारात्मक पहल की आवश्यकता को देखते हुए जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव समेत सभी वरीय पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने 5-5 विद्यालय वहीं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा नगर निकाय पदाधिकारियों ने 2-2 विद्यालय को गोद लिया है।

    जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि सरकारी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से जिले में एक नवाचारी कार्यक्रम “आबुआ आसड़ा” (संथाली शब्द भावार्थ – “हमारा विद्यालय) प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत जिले में कार्यरत वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों को गोद लेकर (School Adoption) शिक्षण व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु अभिनव प्रयास किया जाएगा।

    जिला उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अग्रिम शुभकामनायें देते हुए कहा कि आबुआ आसड़ा” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा एवं नीति आयोग को उनके द्वारा किये जा रहे अभिनव प्रयासों से अवगत कराया जाएगा । उन्होने पदाधिकारियों से इस अभियान की सफलता के लिए अपेक्षा करते हुए कहा है कि अपने विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ कार्य अनुभवों का लाभ सुदूरवर्ती एवं समाज से अभिवंचित वर्ग के बच्चों को दिलाने का प्रयास करें, जिससे जिले के बच्चे शैक्षणिक के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। आपका प्रयास अध्ययनरत विद्यार्थियों के विद्या यात्रा में प्रेरणादायी हो एवं ” आबुआ आसड़ा” कार्यक्रम को नई ऊँचाईयों तक ले जाने के लिय तत्पर हो। ताकि अन्य के लिये भी यह प्रेरणादायी हो सके।

    *जिला उपायुक्त द्वारा “आबुआ आसड़ा” की सफलता के लिए दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-*

    >. सप्ताह में 02 दिन क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्रत्येक माह कम से कम एक बार विद्यालयों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण ।

    >. विद्यालय के पठन-पाठन में सुधार सुनिश्चित कराना।

    > FLN कार्यक्रम का क्रियान्वयन अन्तर्गत विद्यालयों में शिक्षक हैण्डबुक का उपयोग सुनिश्चित कराना तथा एक कमरे अथवा अन्य दीवारों में FLN संबंधित दीवार लेखन करवाकर विद्यालय को प्रिंटरिच करवाना।
    > विद्यालय भवन में BALA ( Building as Learning Aid) का समावेश कराना।

    > वर्ग संचालन को बाल सुलभ बनाने का प्रयास करना। विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षण सुनिश्चित कराना।

    > प्रत्येक दिन विद्यालय की कार्यक्रम में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय घंटी समावेश कराना एवं उपयोग सुनिश्चित कराना।

    > छात्र उपस्थिति में सुधार हेतु प्रयास कार्यक्रम का क्रियान्वयन, न्यूनतम 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाना।

    > ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति सुनिश्चित कराना।

    > मासिक मूल्यांकन की समीक्षा, कमजोर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष पठन-पाठन प्रदान कराना।

    > मॉडल कक्षा का संचालन ।

    > वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परीक्षाफल में सुधार हेतु प्रयास करना।

    > विद्यालय के स्मार्ट क्लास का सदुपयोग सुनिश्चित कराना। स्मार्ट क्लास का उपयोग कर प्रत्येक दिन न्यूनतम 4-5 घंटी वर्ग संचालन करवाना।

    > विद्यालय में अधिष्ठापित ICT लैब (यदि हो) तो उसे क्रियाशील करवाना एवं सदुपयोग करवाना। मध्याहन् भोजन की गुणवता सुनिश्चित कराना।

    > विद्यालयों में किचेन गार्डन का विकास करवाना।

    > सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति एवं माता समिति की प्रत्येक माह के 25 तारीख को नियमित रूप से बैठक कराना तथा यथासंभव बैठक में भाग लेना।

    > प्रत्येक 03 माह में PTM ( Parent Teacher Meeting) का आयोजन कराना एवं उसमें भाग लेना।

    > विद्यालय एवं प्रखंड स्तरीय FLN कमिटि की बैठक सुनिश्चित कराना तथा यथासंभव भाग लेना ।

    > विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराना। विद्यालय के माहौल में आवश्यक सुधार कराना।

    > विद्यालयों में क्रियाशील शौचालय, हैण्डवास यूनिट, पेयजल, शौचालय एवं हैण्डवास यूनिट में रनिंग वाटर, सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली, विद्युतीकरण, आवश्यकतानुसार पेवर्स ब्लाक की सहायता से पाथवे का निर्माण इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित कराना। संबंधित कार्य समन्वय कर 15वें वित्त आयोग की राशि से भी कराया जा सकता है।

    > विद्यालय के Infrastructure में आवश्यक सुधार में सहयोग प्रदान करेंगे। इस हेतु विभिन्न विभागों एवं योजनाओं से अभिशरण कर कार्य करवाया कता है।

    > सभी नामांकित बच्चों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना, निःशक्त बच्चों का शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र बनवाना एवं छात्रवृत्ति / पेंशन से आच्छादित कराना इत्यादि का लाभ सुनिश्चित करायेंगे।

    > संबंधित पदाधिकारियों को विद्यालय का आवंटन 04 माह के लिए किये गये है, तदनुपरांत आवंटित विद्यालय को परिवर्तित की जायेगी।

    > सूचीबद्ध वरीय पदाधिकारियों के बीच आंतरिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। प्रतिस्पर्धा में अव्वल आनेवाले पदाधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

     

    2

    निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 48-जमशेदपुर पूर्वी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, मतदान केन्द्रों के रेशनाइलाजेशन पर किया गया विमर्श

    48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गई । बैठक में तीनों सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जन मोर्चा, कांग्रेस एवं सी.पी.आई. राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा रेशनलाइजेशन से संबंधित मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने की बात कही गई, तदुपरांत आगामी सोमवार को प्रति वेदित करने की बात कही गई ।

    निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति अथवा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने पर नए मतदान केंद्र बनाये जाने पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया गया । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी, 2023 को अहर्ता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई ।

     

    3

    जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने वी.सी के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ के साथ की समीक्षा बैठक, ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए*

    पंचायतों में लगने वाले कैम्प से एक दिन पूर्व ही योजनाओं का फॉर्म ग्रामीणों के बीच वितरित करायें

    आवेदन स्वीकारने को लेकर कोई भौगोलिक बाध्यता नहीं, अपने पंचायत में आवेदन जमा नहीं कर पाये ग्रामीण दूसरे पंचायत के कैम्प में आवेदन जमा करें

    पंचायत स्तरीय शिविर काफी सफल साबित हो रहा, आमजनों में दिख रहा उत्साह, और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें:श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त

    12 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ के साथ समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होने पिछले दो दिनों में पंचायत स्तरीय शिविरों में प्राप्त 20,000 से ज्यादा आवेदनों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की अच्छी तादाद कैम्पों में आ रही है, उन्हें सही जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करना एवं योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । जिला उपायुक्त ने कहा कि वैसे ग्रामीण जो अपने पंचायत में आयोजित शिविर में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाये और नजदीक के दूसरे पंचायत में आवेदन देने आते हैं तो उनका भी आवेदन जमा लें। आवेदन स्वीकारने को लेकर कोई भौगोलिक बाध्यता नहीं है बल्कि आमजन की सुविधा मात्र को ध्यान में रखते हुए उनके पंचायत में कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिस पंचायत में अगले दिन शिविर लगेगा वहां के ग्रामीणों के बीच एक दिन पहले से ही योजनाओं का फॉर्म वितरित करें, इससे त्रुटिरहित फॉर्म प्राप्त होगा वहीं लोगों में शिविर में शामिल होने को लेकर जागरूकता भी आएगी।

    जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होने पंचायत व ग्राम स्तर पर आमजनों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प में शामिल होकर योजनाओं का लाभ ले सकें। सभी सीडीपीओ को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का किशोरियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया । मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, किसान क्रिडेट कार्ड जैसी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । साथ ही कंबल वितरण एवं धोती साड़ी लुंगी वितरण पर भी बल देने का निदेश दिया गया।

    जिला उपायुक्त ने कहा कि जो महिलायें हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी हैं उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर सशक्त करें, रोजगार के दूसरे विकल्पों की जानकारी दें, प्रेरित करें । सभी बीडीओ एवं सीओ को पंचायत स्तरीय शिविरों का भ्रमण कर सघन पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया वहीं किसी प्रकार की समस्या आने पर वरीय पदाधिकारियों से भी मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही गई। बैठक में निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, डीआईओ सह नोडल पदाधिकारी श्री किशोर प्रसाद, तथा कई प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

    4

     

    जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी के.जी.बी.वी, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16 अक्टूबर को लगेगा एकदिवसीय कैम्प

    छात्राओं को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के लिए कैम्प का आयोजन

    जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16.10.2022 को प्रातः 10.30 बजे से 04.00 बजे अपराह्न तक कैम्प लगाये जाने का निर्देश दिया गया है। आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित / अच्छादित कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है ।

    कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा सभी वार्डेन, कस्बूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एस०डी०ओ शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला सुपरवाईजर को निदेशित किया गया है। साथ ही सभी बी०आर०पी०, सी०आर०पी०, बी0ई0ई0ओ0 को निदेशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कैम्प के माध्यम से आवेदन लेते हुए इंट्री करना सुनिश्चित करेंगे । वरीय प्रभार के रूप में श्रीमति रात्या ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है ।

     

     

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन चाईबासा के गोइलकेरा में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए
    Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद

    Related Posts

    बजरंग दल जमशेदपुर महानगर द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य

    May 9, 2025

    सेना पीओके छीने, पाक से बलूचिस्तान को अलग करेःसरयू राय

    May 9, 2025

    विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से दो सौ से अधिक लाभुकों को मिली पेंशन की सौगात, बुजुर्गों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया वितरण

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बजरंग दल जमशेदपुर महानगर द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य

    सेना पीओके छीने, पाक से बलूचिस्तान को अलग करेःसरयू राय

    विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से दो सौ से अधिक लाभुकों को मिली पेंशन की सौगात, बुजुर्गों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया वितरण

    भाजपा जमशेदपुर महानगर ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया नमन

    क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत में मनाया गया स्थापना दिवस

    शूरवीर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा: धर्मेंद्र सोनकर

    11 मई को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का चुनाव

    दलाल मोटी रकम लेकर बांट रहे है कुलडीहा में सरकारी जमीन का कागजात

    रामलीला मैदान से साकची बिरसा मुंडा प्रतिमा तक जय हिंद यात्रा

    झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली से देर रात की उड़ान शुरू करने की माँग , भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पीएमओ व नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.