बेगुसराय :बरौनी-दानापुर एक्सप्रेस (03217/18)के परिवर्तित परिचालन के तहत बरौनी से क्यूल स्टेशन करने तथा जनहित में अन्य ट्रेनों के परिचालन विस्तार और समय परिवर्तन की लंबित मांगों के बारे में अभिलंब निर्णय लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने पत्र में कहां है कि बरौनी से दानापुर चलने वाली एक्सप्रेस को क्यूल स्टेशन से परिवर्तित करने से बेगूसराय समस्तीपुर और खगरिया जिले के हजारों यात्री जॉब राजधानी की यात्रा करते थे,प्रभावित होंगे। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से पूर्व में लंबित विभिन्न मांगो के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए रेल पदाधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है।
भाजपा के संगठन प्रभारी और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जेड आर यू सी सी सदस्य अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि मेमो ट्रेन के तिलरथ से बछवारा तक विस्तार, भागलपुर से जयनगर जाने वाली ट्रेन के बरौनी में प्रातः कालीन करने, बरौनी पाटलिपुत्र ट्रेन का मानसी तक विस्तार, राजधानी पटना से बेगूसराय के तरफ आने वाली ट्रेनों को सायं कालीन किए जाने सहित ट्रेनों के ठहराव और विस्तार की विभिन्न मांगे पूर्व मध्य रेलवे में लंबित है जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल मंत्री को अभिलंब हस्तक्षेप कर रेल अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है। इन ट्रेनों के समय परिवर्तन, परिचालन विस्तार तथा ठहराव होने से बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। श्री अमर ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी बेगूसराय लक्ष्मीनिया और शाहपुर कमाल के अमृत स्टेशनों की निविदा और सौन्दरीकरण का काम शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के जेड आर यू सी सी की बैठक इसी माह आयोजित है।