नव नियुक्त छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव के पटना आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना (बिहार ) लोजपा सांसद प्रिंस राज एवं चन्दन सिंह के मौजूदगी में छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवा छात्र लोजपा में शामिल हुए लोजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंन्दन पासवान ने बताया कि आकाश यादव छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना एयर पोर्ट पहुँचे।उनके साथ मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल साथ थे । छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल को पटना एयर पोर्ट पर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।मीडिया प्रभारी कुंन्दन कुमार ने बताया कि इन दिनों नेता पटना एयरपोर्ट से सीधे लोजपा प्रदेश कार्यालय में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के साथ पार्टी संगठन पर विचार विमर्श किये । कुंन्दन ने बताया कि आकाश यादव पूर्व में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे और छात्रों में इन की काफी लोक प्रिय हैं। और छात्र हित में समय समय पर छात्रों के लिए आवाज भी उठाते हैं।लोजपा में इनके आने से लोजपा छात्र संगठन को मजबूती मिलेगी ।इन छात्र नेताओं को पार्टी में शामिल होने पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव वीरेश्वर सिंह ,उषा शर्मा,प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह ,उपाध्यक्ष महताब आलम,कोषाध्यक्ष सिंहा, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू,मीडिया प्रभारी ललन चंद्रवंशी,प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान,संगठन सचिव शक्ति पासवान आदि लोगों ने स्वागत किया ।