लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत रैली का आयोजन किया गया। भारत स्काउट और गाइड के बालक बालिकाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
वोट दो वोट दो सबसे पहले वोट दो, लोहरदगा ने ठाना है 90 प्रतिशत वोट कराना है, 13 मई को पहला काम सबसे पहले मतदान जैसे नारे लगाने का काम भारत स्काउट और गाइड के बालक बालिकाओं के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर स्वीप की नोडल पदाधिकारी सीता पुष्पा ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा में किया जा रहा है।
इसी के तहत चुन्नी लाल उच्च विधालय परिसर से पुराना नगरपालिका परिसर तक जागरूकता रैली निकालने का काम किया है। आने वाले समय में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।