लायंस क्लब भारत ने लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप
जमशेदपुर 12 जुलाई – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा डिमना चौक स्थित अशोक डेंटल हॉस्पिटल में निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इस निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप की जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्य लायन डॉ राणा प्रवीण जी ने बताया कि दांत की समस्या आज के वक्त में आम बात हो गई है,
हर दूसरा व्यक्ति दांत की समस्या से परेशान हैं। इसलिए हमने अपने अध्यक्ष लायन श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार हमारे क्लब के द्वारा डिमना चौक स्थित अशोक डेंटल हॉस्पिटल में निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक किया गया। जहां 50 लोगों ने अपने दांत का निशुल्क उपचार करवाया, जो हमारे क्लब और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण बात है।
इस नेक कार्य में क्लब की उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, लायन डॉ राणा प्रवीण, लायन डॉ सुनंदा सिंह, लायन रिंकी सिंह, लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन राजीव कुमार, लायन युवराज सिंह, डॉ राणा अभिषेक, डॉ अभिलाषा चोपड़ा, डॉ अमनदीप कौर, डॉ यश नंदन गोप, आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।