लायंस क्लब भारत ने किया मंदिर निर्माण में सहयोग
जमशेदपुर 12 सितंबर – बड़ा गम्हरिया स्टेशन रोड किनारे बजरंगबली मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें 11 बोरी सीमेंट का सहयोग लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्य लायन करन गोराई ने बताया कि बड़ा गम्हरिया स्टेशन रोड के समीप
बजरंगबली मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, जो प्रत्येक हिंदू के लिए खुशी की बात है। इसलिए आज हमारे लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार हमारे क्लब के सदस्यों ने सीमेंट का 11 बोरा मंदिर समिति को दिया गया। ताकि मंदिर निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की देरी ना हो।
इस दौरान क्लब के लायंन करन गोराई, लायंन मनोज सोनी, लायंन विक्की श्रीवास्तव, लायंन छक्कन चौधरी, लायंन राजीव कुमार, लायंन राहुल सिंह, सुखदेव गोराई, शंशीकांत सिंह, जितेन्द्र कुमार, भागीरथ गोराई, आकाश रजक, शंकर गोराई, अविनाश शर्मा, विपलप चंद्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।