मौजा बाँसकुली के अनाबादी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
मौजा बाँसकुली के जमाबंदी संख्या 215 के 349 बीघा जमीन पर भूमाफिया ने अबैध कब्जा कर रखा हैं ।यहां दाग संख्या 304 गोचर जमीन जिसकी रकवा 9 एकड़ दाग संख्या 303 सिद्धेश्वरी नदी का तट 37 एकड़ दाग संख्या 717 बेबत्तर जमीन दाग संख्या 744 नदी तट छह एकड़ 751 पुरातन पतित जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा जमा कर रखा हैं ।ग्रामीणों ने कई बार अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत को आबेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया हैं ।
गांव के अशोक गोराई ने बताया हैं कि सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी मोटेश्वर दास ने यहां जमीन की सीमांकन किया हैं ,पर जमीन की कस्टोडियन ने अतिक्रमण मुक्त कराने की कोई पहल नही किया हैं ।यहां दाग संख्या 753 रकबा तीन एकड़ एवं दाग संख्या 746 नदी तट के जमीन पर भूमाफिया ने कंटीले तार से घेर लिया हैं । दुमका के गोपाल योशी ,अनूप योशी शोभा योशी एवं दिलीप योशी ने स्थानीय भूमाफिया के मिलीभगत से यहां जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया हैं ।
उधर गोबिन्दपुर पंचायत के आमजोड़ा गांव में कोलकाता के एक उद्योगपति ने जमीन की प्रकृति बदल कर अबैध कब्जा कर लिया हैं ।यहां आमजोड़ा -सिउड़ी मुख्य पथ के किनारे भूमाफिया ने चौकीदारी जमीन, गोचर जमीन एवं देबत्तर जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया हैं ।