लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलना सत्य की जीत है: गरीब दास
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : समाजिक न्याय के योद्धा एवं धर्मनिरपेक्षता के पुरोधा आदरणीय लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलना स्पष्ट तौर पर सत्य की जीत है। उक्त बातें बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं युवा नेता शिव प्रकाश गरीब दास ने प्रेस व्यान जारी कर कहा है उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार अपना लोक पर्व चैती छठ मना रहा है उस समय छठी मैया के आशीर्वाद से बिहार के शान को न्याय मिला है।
जिस समय देश और बिहार का समाजिक ताना-बाना खतरे में है ऐसे में लालू जी को जमानत मिलना निश्चित तौर पर धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा।इस के लिए हम आप सभी को बधाई ,देते हैं इस न्याय की जंग को अंततः हम सब पूर्ण रूप से जीतेंगे। लालू यादव के जमानत पर गरीब दास समर्थकों में खुशी देखा गया ।