ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) रविवार को प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के न्यू सिंगर गांव में हरदिया पंचायत के पूर्व मुखिया कॉमरेड मुन्ना देवी की अध्यक्षता में लक्ष्मी सहगल की 11 वीं पुण्यतिथि का आयोजन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एवं समता ज्ञान विज्ञान समिति के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री कुमारी के द्वारा सर्वप्रथम कैप्टन लक्ष्मी सहगल के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उनके किए हुए कार्यों का उल्लेख किया और उपस्थित महिलाओं को एक-एक बिंदु पर बारीकी से जानकारी दिया। उपस्थित महिलाओं ने उनके चित्र पर माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने मणिपुर में हुई शर्मसार घटनाओं को लेकर वहां के राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध महिलाओं ने कड़ी नाराजगी जताई। इस मौके पर अमरनाथ सिंह, सीपीआईएम कृष्णाचंद्र देव और ग्राम डेलवा के दर्जनों महिला न्यू सिंगर हरदिया के तमाम महिला कार्यक्रम में उपस्थित थे।