संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर :समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 23जून23 को विभूतिपुर थाना अंतर्गत राजधानी चौक पर हुए छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुंदन कुमार सिंह को एसआईटी टीम ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।आरोपी कुंदन कुमार सिंह के चाचा पूर्व मुखिया पति ललन सिंह ने ही कराई थी हथियार मुहैया। सफेदपोश माफियाओं के द्वारा दी जाती थी ललन सिंह को संरक्षण
ललन सिंह तथा समीर भारती के संयुक्त घर प्रांगण में स्थित बथान से भूसा में छिपाकर रखा घटना में प्रयुक्त पिस्टल के अलावे एक देशी पिस्टल दो देशी कट्टा तथा विभिन्न हथियारों के 35 राउंड गोली समेत42लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है मामले की पुष्टि एसपी विनय तिवारी ने किया है