दीपावली मैं कवि सम्मेलन करा कर जेल अधीक्षक ने दी कैदियों को सकारात्मक संदेश
कुमार संजय की टीम देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक:जेल अधीक्षक
दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को घागीडीह जेल परिसर द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री नरेन्द्र सिंह जी ( पुलिस अधिक्षक , जमशेदपुर ) उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसेनजीत तिवारी जी ( मानद महासचिव तुलसी भवन ) ने किया । कुमार संजय जी के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह जी ने अपने स्वागत भाषण के दौरान परिवर्तन को आत्मसात करने तथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही , गलतियां इंसान से ही होती है इंसान अपनी गलतियों से सीखता है तथा अपने आगामी जीवन में गलतियां न करने के लिए सज्ज होता है ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रसनजीत जी ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान को बताया , उन्होंने कहा कि जिस देश की युवा जागरुक और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं एक दिन वही राष्ट्र विश्व गुरु बनता है ।
तमाम साहित्यकारों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं तथा कविताओ से दर्शकों का मन जीत लिया।
आभार ज्ञापन के दौरान जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूर कैदियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।
संजय संग कवि सम्मेलन में उमंग