ईस्ट प्लांट एरिया में बनेगा जल्द पार्क कुलवंत सिंह बंटी
बंटी ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया कैप्टन धनंजय मिश्रा को
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट एरिया की समस्याओं को लेकर पूर्व खादी बोर्ड सदस्य सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं सतवीर सिंह सोमू के नेतृत्व में बस्ती का भ्रमण कर कैप्टन धनंजय मिश्रा को समस्याओं से अवगत कराया इन सब समस्याओं से निदान का अस्वासन दिए बारिश के दिनों में टाटा स्टील पार्किंग स्थल जो ईस्ट प्लांट एरिया के पास है वहां का सारा बारिश का पानी बह कर बस्ती के विभिन्न घरों में घुस जाता है बारिश से पहले यह
समस्या दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही दोनों बस्तियों को जोड़ने वाली सड़क के बीचो बीच नए पुल के निर्माण के बाद वहां फेवर ब्लॉक जल्द लगाने एवं जल्द नए पार्क का निर्माण करने को बस्ती वासियों की तरफ से कुलवंत सिंह बंटी ने कैप्टन धनंजय मिश्रा से कहा उन्होंने ने जल्द निर्माण की बात कही