सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सड़क हादसे में घायल ओमिनी चालक
जमशेदपुर मे भारत बंद का असर बेअसर
मुस्मिल छात्राओं के बुरखे पर रोक लगाने का विरोध
जमशेदपुर के जादुगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित चाटी कोचा गावं मे ग्रामीणों को ने अपने क्षेत्र के लंबित समस्या के निदान को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
आरआईटी थाना पुलिस चोरी मामले का किया खुलासा दो शातिर चोर गिरफ्तार
जमशेदपुर में सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर व्यवसायियों का आंदोलन जारी
जमशेदपुर मे भारत बंद का असर बेअसर दिखा, जहाँ तमाम बाजार खुले रहे और यातायात भी सामान्य रहा, हलाकि पूर्व मे दिए गए निर्देश के तहत तमाम स्कूलों मे छुट्टी रही.
केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध मे देश भर मे भारत बंद का आवाहन किया गया था, जिसके तहत प्रसाशन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन जमशेदपुर मे बंदी का कोई असर नहीं दिखा, शहर के छोटे से लेकर बड़े तमाम बाजार खुले रहे, सभी शहरवासी अपने अपने रोजमर्रा के कार्यों मे व्यस्त दिखे, अवगमन भी पूर्ण रूप मे सामान्य रहा, वहीँ टाटानागर स्टेशन मे उपद्रव की आशंका को लेकर बड़ी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और खुद जिला पुलिस कप्तान यहाँ निगरानी मे मौजूद रहे, हलाकि यहाँ भी किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा, कुल मिलाकर जमशेदपुर शहर मे बंद का कोई असर नहीं दिखा.
मुस्मिल छात्राओं के बुरखे पर रोक लगाने का विरोध
आल इंडिया माइनॉरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा जमशेदपुर विमेंस कालेज मे मुस्मिल छात्राओं के बुरखे पर रोक लगाने का विरोध करते हुए जिले के उपायुक्त को इसपर संज्ञान लेने की मांग उठाई.
इस दौरान फ्रंट के नेता बाबर खांन ने कहा की देश मे सभी को अपने अपने धर्म के पालन की आजादी है, और मुस्लिम महिलाओं पर जमशेदपुर मे जबरन बुरखा उतरवाने की कोशिश की जा रही है, कुछ दिनों पहले इसको लेकर विवाद भी हुआ था और इस कारण से अब फ्रंट को आगे आना पड़ा है, इन्होने कहा की अगर जिला प्रसाशन इसपर करवाई नहीं करती है तो आगे फ्रंट उग्र आंदोलन करेंगी.
बाबर खान
जमशेदपुर के जादुगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित चाटी कोचा गावं मे ग्रामीणों को ने अपने क्षेत्र के लंबित समस्या के निदान को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
जमशेदपुर के जादुगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित चाटी कोचा गावं मे ग्रामीणों को ने अपने क्षेत्र के लंबित समस्या के निदान को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही इसपर करवाई से सम्बंधित एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा.
ग्रामीनो ने ग्राम सभा के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया, इस दौरान इन्होने कहा की चाटीकोचा के ग्रामीणों को वर्ष 1996 मे युसील कंपनी के द्वारा विस्थापित करते हुए रेडियोधर्मी कचरा बांध के समीप बसाया गया जहाँ पुरे कंपनी और इलाके के कचरों को फेका जाता है, यहाँ के तमाम ग्रामीण भूमिहीन और आर्थिक रूप से बीमार हो रहे हैँ, और यह स्थान रहने लायक नहीं है, इन्होने तत्काल रूप से ग्रामीणों को वापस पूनरवास करवाये जाने और तमाम परिवारों को उचित मुआब्जा दिए जाने की मांग की है.
आरआईटी थाना पुलिस चोरी मामले का किया खुलासा दो शातिर चोर गिरफ्तार
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 11 जून को एमआइजी 120 में हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों का नाम आकाश मिश्रा और विशाल कुमार बताया जा रहा है. दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि वादिनी प्रिया कुमारी की शिकायत पर कांड संख्या 39/ 22 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसमें 14 से 15 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसे थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान के क्रम में उद्भेदन कर लिया है. उन्होंने बताया कि जेवरात एवं 10000 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए गए हैं. दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जमशेदपुर में सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर व्यवसायियों का आंदोलन जारी
जमशेदपुर में सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर व्यवसायियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को टीनाशेड मार्केट एसोसिएशन और जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त से सैरात दुकानों के बढ़े किराए पर पुनर्विचार करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है. दोनों ही व्यवसायिक संगठनों ने सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि पर कड़ी आपत्ति जताई है, और इसे गैर जिम्मेदाराना ठहराते हुए जिले के उपायुक्त से राज्य के सभी सैरात दुकानों के किरायों का सर्वे कराते हुए किराया निर्धारण करने की मांग की है. जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एसएन अग्रवाल ने बताया कि जमशेदपुर में लगभग 8000 सैरात दुकानें हैं. जिस पर करीब 10 लाख लोग आश्रित हैं. अचानक से किरायों में वृद्धि होने से व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक तंगी शुरु हो गई है. वहीं टीना शेड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अंसारी ने भी बढ़े हुए किराए को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. इससे हजारों व्यवसायियों पर बेरोजगारी की तलवार लटक रही है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से बढ़े किराए को वापस लिए जाने की मांग की है.
सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सड़क हादसे में घायल ओमिनी चालक
सोमवार दोपहर सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप हुए सड़क हादसे में घायल ओमिनी चालक ने इलाज के क्रम में सदर अस्पताल सरायकेला में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 42 वर्षीय गोपाल महतो के रूप में हुई है. मृतक पोटका के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक बीएसएनएल में एसबी इंटरप्राइजेज के अधीन ठेका कर्मी का काम करते थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के जूनियर इंजीनियर जयपाल मुर्मू ने बताया कि मृतक अपनी मां के श्राद्ध कर्म में पोटका गए हुए थे. आज ड्यूटी ज्वाइन करने वापस सरायकेला आ रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद कर्मियों में मायूसी छा गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. बता दें कि सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप पिकअप वैन को ओवरटेक करने के दौरान यह घटना घटित हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्कॉर्पियो चालक ओमिनी सवार गोपाल महतो को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला. खुद को बचाने के क्रम में गोपाल महतो ने सामने से जा रहे पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे गाड़ी के अंदर ही फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें गाड़ी से निकाला उनके सर में गंभीर चोटें आयीं थीं. ग्रामीणों ने पिकअप वैन को धर दबोचा है. हालांकि वैन का चालक भी मौके से भागने में सफल रहा. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है.