हिन्दू जागरण मंच ने साकची गोलचक्कर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका
झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो को बिहार कोटे से राज्यसभा सदस्य बनाए जाने से झारखंड जदयू के साथ कुर्मी समाज उत्साहित
जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कूल प्रांगण में जूनियर ब्लॉक के करीब डेढ़ सौ बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा पौधरोपण किया गया
किराएदार दीपक चौधरी का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पाया गया.
स्वाइन फ्लू को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल स्थित सेमिनार हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन
प्रत्येक राज्य का अपना अपना स्थानीय नीति है जो वहां के मूल वासियों को उनका अधिकार और हक दिलाता है:जयराम महतो
जुगसलाई मोहम्मद रिजवान के घर में लाखों रुपए के गहनों की चोरी
साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में टाटानगर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के लोको स्थित कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया
परिवार विकास मेला के प्रचार प्रसार को लेकर दो प्रचार रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो को बिहार कोटे से राज्यसभा सदस्य बनाए जाने से झारखंड जदयू के साथ कुर्मी समाज उत्साहित है. खीरू महतो इन दिनों जमशेदपुर प्रवास पर है. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर पार्टी में नई जान फूंकने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में उनका नागरिक अभिनंदन भी जारी है. बुधवार को झारखंड कुर्मी महासभा की ओर से खीरू महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड कुर्मी महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अशोक मंडल ने बताया कि खीरू महतो के राज्यसभा सदस्य बनाए जाने से कुर्मी समाज काफी उत्साहित है, और उनसे समाज के उत्थान को लेकर अपेक्षाएं रखती है. उन्होंने बताया कि कुर्मी समाज की समस्याओं से उन्हें अवगत करा दिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि समाज के उत्थान को लेकर हर सार्थक प्रयास किया जाएगा.
जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कूल प्रांगण में जूनियर ब्लॉक के करीब डेढ़ सौ बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा पौधरोपण किया गया
जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कूल प्रांगण में जूनियर ब्लॉक के करीब डेढ़ सौ बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा पौधरोपण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की को- कॉर्डिनेटर रीता मिश्रा ने बताया कि पौधरोपण का उद्देश्य बच्चों एवं अभिभावकों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. इस अभियान के जरिए बच्चों को प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. उन्होंने बताया कि पौधारोपण कर बच्चे एवं अभिभावक काफी प्रसन्न नजर आए, और विद्यालय के प्रयासों की अभिभावकों ने सराहना की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गार्डनर की अहम भूमिका रही.
किराएदार दीपक चौधरी का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पाया गया.
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहिनी धीराजगंज बसंती मंदिर के समीप राम बहादुर सिंह के किराएदार दीपक चौधरी का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पाया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक किसी कंपनी में काम करता था. वैसे घटनास्थल का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि युवक के साथ हाथापाई हुई है. युवक का शव नग्न अवस्था में पाया गया है जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. यह हत्या है या कुछ और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की बहन पुष्पा चौधरी के अनुसार उसका भाई शादीशुदा है और यही किराए पर रखकर ड्यूटी करता था.
स्वाइन फ्लू को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल स्थित सेमिनार हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन
स्वाइन फ्लू को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल स्थित सेमिनार हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अस्पताल अधीक्षक सहित तमाम डॉक्टर मौजूद रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू बेसिकली इन्फ्लूएंजा का ही एक रूप है. दस दिनों में अगर सर्दी, खांसी और बुखार यदि ठीक नहीं हो रहा है, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सांस फूलना ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो वैसे मरीजों को तत्काल कोविड-19 कराते हुए स्वाइन फ्लू की जांच भी करानी चाहिए. स्वाइन फ्लू अब जानलेवा नहीं रह गया है. समय रहते यदि इसका उपचार हो गया तो इससे मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोविड-19 वैक्सीन के तर्ज पर स्वाइन फ्लू का भी वैक्सीन इजाद किया गया है.
प्रत्येक राज्य का अपना अपना स्थानीय नीति है जो वहां के मूल वासियों को उनका अधिकार और हक दिलाता है:जयराम महतो
झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के संरक्षक जयराम महतो बुधवार को जमशेदपुर के निर्मल भवन मे मीडिया से मुख़ातिब हुए, जहाँ उन्होंने स्थानीय नीति को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर उन्होने बातचीत की.
वर्तमान समय में झारखंड टाइगर के नाम से प्रसिद्ध पूरे राज्य भर में 1932 के खतियान को स्थानीय नीति में शामिल कर उसे राज्य भर में लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में बुधवार को वे जमशेदपुर पहुंचे जहां निर्मल भवन में वे पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक राज्य का अपना अपना स्थानीय नीति है जो वहां के मूल वासियों को उनका अधिकार और हक दिलाता है झारखंड राज्य की स्थानीय नीति को 1932 के खतियान के आधार पर तय करना चाहिए क्योंकि यही वह आधार है जो वास्तविक झारखंडियों को परिभाषित कर सकता है और इसी का आंदोलन हुए चला रहे हैं
जुगसलाई मोहम्मद रिजवान के घर में लाखों रुपए के गहनों की चोरी
विगत 24 जून को जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में मोहम्मद रिजवान के घर में लाखों रुपए के गहनों की चोरी की घटना घटी थी,जहाँ जुगसलाई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन कर दिया है
– 23 और 24 जून की मध्य रात्रि जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद रिजवान के घर पर लगभग 9 से 10 लाख के जेवरात की चोरी की घटना घटी थी, जहां जुगसलाई पुलिस इस मामले को दर्ज करते हुए तकनीकी सेल और अपने सूत्रों के माध्यम से चोर तक पहुंचने में कामयाब रही, इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने जुगसलाई निवासी एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए सारे सोना और चांदी के लगभग 9 से 10 लाख के जेवरात को बरामद कर लिया है जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि सारे जेवरातों को बरामद कर लिया गया है फिलहाल नाबालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
-तरुण कुमार थाना प्रभारी
साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में टाटानगर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के लोको स्थित कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया
पूरे देश समेत टाटानगर में भी एआईआरएफ के आह्वान पर साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में टाटानगर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के लोको स्थित कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया
एनपीएस के विरोध के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रेलवे द्वारा निजी कारण एवं नवीकरण का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया इस दौरान इन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही जानकारी देते हुए यूनियन नेता शिव जी शर्मा ने बताया कि आज रेल कर्मचारी अपने ही अधिकारों को खोते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि एनपीएस के विरोध के साथ-साथ सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की जा रही है इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर रेल कर्मचारियों को ठगने का आरोप लगाते हुए रेलवे का निजीकरण करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि देशव्यापी इस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इनके मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है अन्यथा आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई
– शिव जी शर्मा यूनियन नेता
परिवार विकास मेला के प्रचार प्रसार को लेकर दो प्रचार रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के परिपेक्ष में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए परिवार विकास मेला के प्रचार प्रसार को लेकर दो प्रचार रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन कार्यालय से रवाना किया, जो ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों के साथ परिवार कल्याण से संबंधित जानकारी ताजा करेंगे
परिवार विकास कार्यक्रम के तहत परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर प्रचार प्रसार के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में 2 एमएमयू को सिविल सर्जन सभी चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के साथ परिवार कल्याण के संबंध में सुक्ष्म जानकारियों को साझा की जाएगी, वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जुझार मांझी ने कहा कि 11 जुलाई को होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां लोगों को परिवार कल्याण से संबंधित सभी जानकारियों को प्रदान करना मुख्य उद्देश्य हैं
जुझार मांझी सिविल सर्जन
हिन्दू जागरण मंच ने साकची गोलचक्कर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका।
राजस्थान के उदयपुर में मजहब के नाम पर दो हत्यारों ने टेलरिंग करने वाले कन्हैयालाल की दिनदहाड़े बर्बरता से हत्या कर दी जिसके विरोध में हिन्दू जागरण मंच जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल के नेतृत्व में (बुधवार )को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साकची गोलचक्कर में पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया बलबीर मंडल ने कहा कि आरोपियों द्वारा कन्हैया लाल को लगातार धमकी दी जा रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस प्रशासन से किया था परंतु इस मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण ही अपराधियों द्वारा कन्हैया लाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई इस पुतला दहन में भाजपा नेता कुमार अभिषेक ,महामंत्री पप्पू उपाध्याय ,शुभम पाण्डे,कौशिक स्वाई , पंकज तिवारी ,पिंटू सिंह,रंजीत सिंह, दीपक सिंह, निर्मल गोप, विकास गुप्ता, मनोज शर्मा, शम्भु मिश्रा, आदित्य, सुकांत, पांडे जी ,प्रमोद कुमार ,तापस,पिंटू साह, राम मिश्रा आदि मौजूद थे।