जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति नक्शा विचलन करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
आदित्यपुर ने अपराधकर्मी बबलू पूर्ति को किया गिरफ्तार
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री समर कैम्प का आयोजन
जमशेदपुर के तुलसी भवन मे हस्तशिल्प प्रदर्शिनी सह बिक्री मेले का आयोजन किया जा रहा है
इनोवा और पार्सल वैन के बीच सीधी टक्कर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा नक्शा विचलन करने वाले भवनो पर आज करवाई करते हुए कुल 04 भवनों का बिजली-पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप नक्शा विचलित एवं बिना नक्शा के बनाया जा रहे बिजली पानी काटा गया
1) 108A, ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती G+2 पानी कनेक्शन काटा गया ।बिना नक्शा के निर्माण कार्य किया जा रहा था ।
2) 57 E- ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती G+1 बिना नक्शा के बन रहे भवन का बिजली पानी काटा गया ।
3) होटल कर्नेल , जलेबी लाइन ,G+1 बिना नक्शा के बने भाग में बिजली पानी काटा गया ।
4) 1364+1365 , G+4 सोनारी पानी कनेक्शन काटा गया ।
उक्त अभियान में जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के संयुक्त अभियान दल सामिल थे
आदित्यपुर ने अपराधकर्मी बबलू पूर्ति को किया गिरफ्तार
सरायकेला:खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बीती रात गमरिया स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर में हुई फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए अपराध कर्मी बबलू पूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है पुलिस ने बबलू के पास से 7.65 mm का पिस्टल, 7.65 mm जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का खोखा एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है, कि वह क्षेत्र में अपना खौफ पैदा करना चाहता था. इसी उद्देश्य के साथ दुकानदार पर उसने गोली चलाई थी. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
*हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)*
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री समर कैम्प का आयोजन
पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडीकैप्ड ऑफ जमशेदपुर और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर आर्टिफिशियल लिंब फिटिंग सेन्टर के द्वारा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री समर कैम्प का आयोजन सबल सेंटर के सहयोग से किया गया हैं। यह समर कैम्प 30 मई 2022 से 9 जून 2022 आयोजित किया जा रहा हैं। इस कैम्प में सभी उम्र के बौद्धिक दिव्यांग बच्चे भाग ले रहे हैं । विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे कला और शिल्प, नृत्य, फैंसी ड्रेस, योग, सांस्कृतिक गतिविधि,मेडिकल जाँच करवाया जा रहा हैं। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को जूलॉजिकल पार्क में भी भ्रमण करवाया जाएगा।
30 मई 2022 को फ्री समर कैम्प का उद्धघाटनआरंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। श्री पी बाबू राव मानद सचिव ने (पी.ए.एम.एच.जे) हमारे मुख्य अतिथि श्री प्रशांत जी प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष का स्वागत किया और संछिप्त भाषण में संस्था के गतिविधियों के बारे में बताया। हमारे विशेष अतिथि श्री पी के चौहान हमारे संस्था की गतिविधियों और कार्यों को देखकर प्रशंसा की। समाज सेविका श्रीमती मधु सिंह ने हमारे संस्था की प्रशंसा की और भविष्य में सहयोग के लिये हमेशा आगे रहने की संकल्प ली।हमारे मुख्य अतिथि श्री प्रशांत जी ने संस्था के कार्यों को देखकर सरकार और समाज के प्रति जागरूक कराएंगे तथा संस्था के भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास करेंगे। श्रीमती के रूपा हमारे विशेष अभिभावक ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में संस्था के प्रबंधक, निर्णयाको तथा अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद
जमशेदपुर के तुलसी भवन मे हस्तशिल्प प्रदर्शिनी सह बिक्री मेले का आयोजन किया जा रहा है
-जमशेदपुर के तुलसी भवन मे हस्तशिल्प प्रदर्शिनी सह बिक्री मेले का आयोजन किया जा रहा है, बिहार के बांका क्षेत्र के ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है.
भारत सरकार वस्त्र भंडरालय नयी दिल्ली के अधीनस्थ विकास आयुक्त हस्तशिल्प के निर्देश पर इसका आयोजन किया जा रहा है, जहाँ लगभग 30 स्टाल्स लगाए गए हैँ, वैसे 30 मे 24 स्टाल्स सामान्य वर्ग के कारीगरों के लिए है और 6 स्टाल्स जनजातिय वर्ग के कारीगरों द्वारा लगाया गया है, हस्तशिल्प के अनेकों अनुठे सामान यहाँ देखने को मिल रहे है, रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले सामानो के साथ साथ यहाँ घरों के सजावट मे इस्तेमाल होने वाले सामान भी यहाँ मौजूद है, 29 मई से शुरू हुआ यह आयोजन 7 जून तक लगातार चलेगा.
जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य छात्रों को आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध मे जागरूक भी किया
वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर होती जा रही है ऐसे में उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देकर उन्हें नशे से दूर करने के उद्देश्य से कअरंडी स्थित एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी द्वारा आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गिरी ने मुख्य रूप से भाग लिया, जहां कार्यक्रम में प्राचार्य समेत स्कूल के सारे प्रोफेसर एनसीसी के कैडेट और अन्य छात्र शामिल हुए एनसीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह के वक्त एक प्रभात फेरी निकाली गई जहां एनसीसी कैडेटों ने क्षेत्र का भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभावों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया तत्पश्चात कॉलेज परिसर में नाटक का मंचन कर नशे से होने वाले दुष्परिणाम को उपस्थित शिक्षकों और छात्रों के समक्ष रखा, वही कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने युवा पीढ़ी से आम लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई और अपने अपने विचार व्यक्त किए
मौसमी पॉल प्रोफेसर
इनोवा और पार्सल वैन के बीच सीधी टक्कर
सरायकेला- खरसावां जिले के चाण्डिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र स्थित पूड़ीसिल्ली में इनोवा और पार्सल वैन के बीच सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इनमें से पार्सल वन के घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जबकि इनोवा चालक मौके से भागने में सफल रहा है. हालांकि उसमें बैठा एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे सोनारी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कांदरबेड़ा की ओर से आ रहे और नियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा चालक ने पार्सल वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वैन में सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दे कि कंदरबेड़ा- पूड़ीसिल्ली मार्ग पर हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.