गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय : क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के वार्ड संख्या – 18 में सोमवार को चौथी बार आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 के सेविका, सहायिका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया ।इस आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या नबीसा खातून ने की । यह आम सभा अपर अनुमंडल अविनाश कुमार कुणाल के देख रेख में शुरू हुआ काफी गहमा गहमी के बीच सेविका के रूप में जहाना खातून पति महमूद अहमद, एवं सहायिका के रूप में नजराना खातून पति वाहिद का चयन किया गया ।मौके पर प्रखण्ड प्रमुख इंदजीत कुमार बीडीओ मुकेशकुमार ,सीडीपीओ अर्चना कुमारी , बालविकास परियोजना की सुपरभाईजर किरण कुमारी , जेएस एस जितेंद्र कुमार , पंच हुमैरा खातून , भगवानपुर थाने के ए एस आई अजय कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे। विदित हो कि पिछले तीन बार हुए आम सभा में हो हंगामा होने के कारण आम सभा को स्थगित कर दिया गया है।फिर आज चौथीवार आम सभा रखी गई थी।