पूर्वी सिंहभूम :जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सावन के पवित्र महीने में दूसरी सोमवारी को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया सुबह स्वर्णरेखा घाट हाथी गोडा मंदिर साकची से शुरू होकर साकची शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ सपन्न हुआ आधी रात से ही शिवभक्त हर हर महादेव और बोल बम के जायघोष के साथ महादेव को जलार्पण के लिए कतार में खडे नजर आए आज पूरी बाबानगरी केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है.. मंगलवार से मलमास की शुरुआत हो जाएगी।