कड़वा सच
मुख्यमंत्री जी और उपायुक्त महोदय! हमेशा अधिकारी और एजेंसी गलत नहीं होते
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को बदनाम करने की गहरी साजिश?
आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल में राजेश पात्रो के 12 वर्षीय बेटे सागर पात्रों के मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है मुख्यमंत्री ने री ट्वीट कर समाचार पर उपायुक्त को संज्ञान लेने का आदेश दिया सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिंदी भी इस मुद्दे पर गंभीर दिखे जबकि जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच के लिए तत्पर दिखा
सवाल यह उठता है कि बच्चे के मौत का जिम्मेदार कौन?
अस्पताल ,स्वास्थ्य विभाग ,जिला प्रशासन , आयुष्मान योजना की एजेंसी या खुद बच्चे के अभिभावक?
राष्ट्र संवाद की टीम ने भी इस मामले में तहकीकात की है और जो तथ्य सामने आए हैं वह चौकानेवाले हैं
पूरी रिपोर्ट कल rastrasamvad•com
के संवाद विशेष पेज पर——