दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल पर एंड्रायड मोबाइल उपकरणों से संबंधित एंटी-कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
सीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि एंड्रायड मोबाइल डिवाइस ईकोसिस्टम में कई बाजारों में डोमिनेंट पोजीशन का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया गया है.
सीसीआई ने गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया है. आयोग ने गुरुवार को आधिकारिक जानकारी में
कहा गया कि गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया है.