दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक और दो एमएलसी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा जेडीएस छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकडऩे वाले पूर्व विधायक श्रीनिवास को गुब्बी से टिकट मिला है. वहीं पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी.
इससे पहले कांग्रेस ने 24 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल थे. सिद्धारमैया को कांग्रेस ने वरुणा सीट से और डीके शिवकुमार को कनकपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा था कि पार्टी राज्य की बाकी 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर व्यापक चर्चा करने वाली है.