यथा संभव जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का धर्म है – काले
हर हर महादेव सेवा संघ ने हज़ारों जरूरतमंदों का लिया आशीष, आज भी जारी रही कंबल सेवा
लगातार गिरते पारा और बढ़ती ठंड को देखते हुए हरहर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के दिशा निर्देश पर संघ के स्वयं सेवकों द्वारा शहर के स्लम क्षेत्रों में भ्रमण करके अति जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया ।
काले ने कहा की यह सेवा को वह सर्वोत्तम सेवा की श्रेणी में रखते है जिससे इस कड़ाके की ठंड में आप किसी को राहत प्रदान करते है। काले ने कहा की सब काम परमात्मा कराते है और उनकी महिमा अपरंपार है।
उन्होंने साथ ही कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए अपने स्तर से सभी करें सहयोग संसार का सबसे बड़ा सुख ज़रूरतमंदों के आशीर्वाद से मिलता है और यह काम हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जिन्हें ईश्वर ने सक्षम बनाया है । काले ने बताया की संघ के स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में एवं स्लम क्षेत्रों के साथ साथ चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर खुले में सो रहे बेघर व्यक्तियों को उचित मात्रा में कंबल उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में आज देवनगर बाराद्वारी के कस्तूरबा आश्रम,कस्तूरबाA आश्रम, कस्तूरबाB आश्रम,सुभाष आश्रम, प्रेम आश्रम, शास्त्री आश्रम, सर्वोदय आश्रम, सरदार पटेल आश्रम, राजेंद्र आश्रम साथ ही सूर्य मंदिर, सिदगोड़ा, हरीजन बस्ती भालुबासा, हरीजन बस्ती केबुल टाउन, बारीडीह बस्ती, जोन नंबर 2B बिरसानगर इत्यादि क्षेत्रों में कंबल वितरण किया गया
इसी दौरान कस्तूरबा आश्रम(देवनगर) से भोटो बेहरा, दीपक महाकुर,जीवर्धन,आमीन,
कस्तूरबा A आश्रम(देवनगर) से रवि गोप,बिराम मार्डी, शंभू सरदार,
कस्तूरबा B(देवनगर) आश्रम से टुना सांढ,बिजल,शत्रुघ्न साव,
सुभाष आश्रम(देवनगर) से श्याम गोप, मिथुन सोरेन,पवन,
प्रेम आश्रम(देवनगर) से राजेश तिग्गा,अनिल,विजय बाघर,
शास्त्री आश्रम(देवनगर) से निर्मल दीवान,गुलेक,
सर्वोदय आश्रम(देवनगर) से मनोज राय,हेमंत,आकाश,
सरदार पटेल आश्रम(देवनगर) से शंकर कालिंदी,राजेश,
राजेंद्र आश्रम(देवनगर) से मन्नू ढोके, रामा राव,रवि गोप,
हरीजन बस्ती भालुबासा से मिष्टु सोना, आरती मुखी
हरीजन बस्ती केबुल टाउन से संजय मुखी,टिपन मुखी, रंजन मुखी,शास्त्री मुखी
सूर्य मंदिर सिदगोड़ा से राजू कुमार, रंजन सिन्हा
बारीडीह बस्ती से संजय सिंह,अजय,बिट्टू,भोला, नीरज,गुड्डू
जोन नंबर 2B बिरसानगर से आभा वर्मा,सुषमा विश्वकर्मा, अनीता, प्रीति ओझा, अभिषेक वर्मा,ममता देवी
साथ ही संघ से जूगुन पांडे,प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार,घनश्याम भिरभरिया,मनीष सिंह,विक्की तारवे,लकी जयसवाल,अनूज मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा