चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : क्षेत्र के औगान गांव में काली पूजा के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय काली मेला का उद्घाटन भगवानपुर प्रखंड उप प्रमुख पंकज कुमार ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काली माता सब के तारण हार हैं जो भी सच्चे मन से माता के दरबार में आया है माता जरूर उसकी मन्नत पूरी की है।काली पूजा और माता के बारे में पंडित विकास झा ने भी विस्तार से बताया ।अध्यक्ष राकेश चौधरी,सचिव राज कुमार ,कोषाध्यक्ष चिंटू चौधरी, सदस्य कुंदन कुमार ,रौशन चौधरी, पंकज चौधरी, रजनीश कुमार, टुनटुन चौधरी,मुकेश चौधरी दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे। विदित हो कि काली मेला में मीना बाजार झूला , मिठाई के दुकान आदि सजे हुए हैं।