कास्ता गांव में राम नवमी पूजा के अवसर पर कलश यात्रा निकाला गया और साथ में पांच दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
संतोष कुमार, नाला।
नाला प्रखंड के कस्ता पंचायत के कस्ता गांव में आज राम नवमी पूजा के अवसर पर हनुमान मंदिर प्रांगण से अजय घाट तक कलश यात्रा का रैली निकाला गया जिसकी अध्यक्षता सूखेन बाउरी ने किया। इस कलश यात्रा में कुल 151 कन्याओं ने भाग लिया। ग्रामीणों के देखरेख एवं पर्यवेक्षण में इस कलश यात्रा को सफल बनाया गया।
आसपास के सभी गांवो की महिला,पुरुष एवं कन्याओं ने इस कलश यात्रा में भाग लिया। कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार कस्ता गांव में कलश यात्रा के अतिरिक्त 5 दिन का प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें तीन दिवसीय कीर्तन अनुष्ठान का आयोजन किया गया है और 2 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे भोजपुरी सिंगर सुदेश सिंग के द्वारा भोजपुरी जागरण किया जाएगा और 3 अप्रैल सोमवार को रात में पुरुलिया का मशहूर बाउल गायिका शिल्पी श्रीलता चटर्जी के द्वारा बाउल गान और रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुत किया जाएगा और साथ में
इसमें 5 दिन का मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें विशेष करके शिव शंकर पुतुल नाच का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।आसपास के सभी गांव के लोग कास्ता गांव के इस कार्यक्रम से खुश है क्योंकि लोगों को भक्ति के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम में झुमने का और मेला देखने का अवसर भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन भी क्या है साथ में।कार्यक्रम के इस अवसर पर रासबिहारी मंडल ,पागल बाद्यकर ,मुकेश बाउरी , संजय बाउरी , दिनेश बाउरी , गणेश धीवर , कृष्णा धीवर , धरणीधर मंडल , लालमोहन मंडल , आयन बावरी , साधन दास , सुपल बाउरी सहित गांव के काफी संख्या में मिलेगा ग्रामीण मौजूद थे।