झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने जेवीएम के 6 विधायकों के दलबदल मामले में अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने जेवीएम के 6 विधायकों के बीजेपी में विलय को सही बताया
2014 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद फरवरी 2015 में झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन विधायकों में आलोक चौरसिया, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, जानकी यादव, गणेश गंझू और नवीन जायसवाल के नाम शामिल है. इनमें से दो मौजूदा सरकार में मंत्री हैं, जबकि 3 अलग-अलग बोर्ड और निगम में शीर्ष पद पर तैनात है. वहीं, अन्य एक को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा ने बताया कि इस मामले में फैसला आते-आते काफी देर हो चुकी है. जबकि बीजेपी ने कहा कि फैसला निष्पक्ष और पूरी सुनवाई के बाद आ रहा है.