जुगस्लाई सफीगंज मौहल्ला के लोगों का फूटा आक्रोश / विगत 40 दिनों से क्षेत्र मे नहीं है पानी कि सप्लाई / लोगों ने जुगस्लाई नागापालिका का किया घेराव / कहा पानी नहीं तो वोट नहीं
जमशेदपुर के जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला मे विगत 40 दिनों से पानी कि सप्लाई नहीं हो रही है, और अब लोगों के सब्र का बाँध टूट चूका है, शनिवार को लोगों ने हाथों मे खाली बर्तन लेकर विशाल प्रदर्शन रैली निकाली, जो सीधे नगरपालिका पर पहूंचकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गई,
इनके द्वारा नगरपालिका का गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया, इन्होने हाथों मे पानी नहीं तो वोट नहीं सम्बंधित पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया, इन्होने बताया कि विगत 40 दिनों से हजारों कि आबादी बून्द बून्द पानी कों तरस रही है,
कई बार शिकायत के बावजूद भी इसपर कोई पहल नहीं किया गया, और आज सबका आक्रोश फुट पड़ा, और इसी कारण सभी ने गेट कों जाम कर दिया, इन्होने स्पस्ट कहा कि अगर उन्हें त्वरित रूप पानी कि सप्लाई नहीं मिलती है तो इनके द्वारा वोट का बहिस्कार किया जायेगा.