मधुआबेड़ा गाँव में बाल विवाह के खिलाफ जेएसएलपीएस महिलाओं ने ली शपथ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत मधुआबेड़ा गाँव में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी बहरागोड़ा के तत्वावधान में नई चेतना कार्यक्रम के तहत जेंडर कैंपेन अभियान चलाई जा रही है आजीविका महिला संकुल संगठन मौदा के द्वारा महिलाओं ने बाल विवाह,लिंग आधारित हिंसा,डायन प्रथा रोकने एवं महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
जेएसएलपीएस के सक्रिय महिलाओं को बाल विवाह खिलाफ जागरूक किया गया। इसके खिलाफ समाज के सभी लोगों को आवाज उठाने एवं ग्राम संगठन, सीएलएफ स्तर पर जागरूक करने की जरूरत है। गांव में ग्राम बाल संरक्षण समिति भी बनी हुई है। इसमें समूह की दीदियां जूड़ी हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता को देखते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाने का निर्णय लिया गया गया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के कारण समाज में लड़कियों के प्रति सोच में व्यापक बदलाव आया है एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत देश को बाल विवाह से मुक्त कराने के लिए शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता को लड़कियों के बीच बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
जेएसएलपीएस के महिलाओं ने बाल विवाह रोकने के लिए शपथ ली। मौके पर जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ललिता कर,झरना महातो,सुजाता सांतरा,लक्ष्मी सिंह,मल्लिका हेंब्रम, गौतमी जाना, कबिता षण्ड,सोनाली मुण्डा, अंजना विशाल, सुदामा जाना, सुबंति मुण्डा आदि महिलाएं उपस्थित थे