जौनपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक पत्रकार की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शाहगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) अपने घर से निकलकर इमरानगंज बाजार जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच जौनपुर-शाहगंज मार्ग के पास चौराहे पर ही अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक माह पहले ही शाहगंज पुलिस को पत्र देकर अपनी जान माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शाहगंज के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
क्षेत्रीय पत्रकारों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव क्षेत्र में हो रही गोकशी के विरोध में लगातार खबरें लिख रहे थे। उनका कहना था कि इस मामले को लेकर कई बार उन्हें गो तस्करों से धमकी भी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना लिखित रूप से पुलिस अधिकारियों को भी दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
जौनपुर पत्रकार संघ ने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने और मृतक पत्रकार के परिवार को राज्य सरकार द्वारा पचास लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।