जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जोग्गा इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जोग्गा इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है जहां इस टूर्नामेंट में 21 स्कूल के छात्र-छात्राएं खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे .
विकास विद्यालय मानगो के द्वारा जोग्गा इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है जहां उद्घाटन सत्र में जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल विभाग के कई अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में शहर के सभी 21 स्कूलों के छात्र-छात्राएं टूर्नामेंट का हिस्सा बन रही है
वहीं प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए विकास विद्यालय के प्रिंसिपल विकास कुमार सिंह का कहना है कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए टाटा स्टील खेल विभाग के द्वारा हर वर्ष जोग्गा इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है
जहां इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है इसी के तहत विकास विद्यालय को हैंडबॉल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसके तहत आज से टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।