जेएनएसी के सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर जेएमएम ने विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जेएनएसी के सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर विशेष पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि जो कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी हैं, वे अपनी जान को जोखिम में डालकर साफ सफाई का काम करते हैं. कचरा उठाते हैं, और उसे फेंकते हैं . कोरोना की इस महामारी काल में यह सुचारू तरीके से अपना कार्य करते हैं. इसके बावजूद ना तो चालकों का पीएफ कटता है, और ना ही ई एस आई . कोरोना महामारी के दौरान कोई कचरा वाहन चालक और सफाई कर्मी अगर संक्रमित होते हैं तो उन्हें भी ईएसआई की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि उनका इलाज मुफ्त हो सके. कोरोना संक्रमण से अगर किसी सफाई कर्मी और चालक की मौत होती है तो उन्हें उचित मुआवजा मिले ताकि उनके परिवार को किसी तरह की आर्थिक कठिनाई का सामना ना करना पड़े. कोरोना के इस महामारी काल में सफाई कर्मियों एवं चालकों को हमेशा यह चिंता बनी रहती है कि कहीं वह कोरना से ग्रसित ना हो जाए. जिसकी वजह से वह अपना काम भी सुचारू ढंग से नहीं कर पाते हैं. जेएमएम की ओर से मांग की गई कि सफाई कर्मी की समस्याओं का निवारण यथाशीघ्र किया जाए ताकि सफाई के काम में किसी तरह की कोई बाधा ना पड़े!