घाटशिला विधानसभा के जादूगोड़ा के इच्छड़ा में झामुमो कार्यकर्ता एवं समर्थक भाजपा में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का लिया निर्णय
भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने सभी का माला और पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला। जादूगोड़ा के इच्छड़ा गांव में बुधवार को जनसभा के दौरान झामुमो के अनेक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह निर्णय उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों और भाजपा की विकासोन्मुखी सोच से प्रभावित होकर लिया।
भाजपा की ओर से आयोजित इस मिलन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे सभी ने एक स्वर में भाजपा का अंगवस्त्र पहनकर पार्टी में शामिल होने का संकल्प लिया और क्षेत्र के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर पर चंचल दास, उज्जवल गुप्ता, एवं अनेक स्थानीय ग्रामवासी भी उपस्थित थे जिन्होंने भाजपा के संगठनात्मक मूल्यों और विकास के संकल्प पर अपना विश्वास जताया।
इस कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब समय है ‘विकास के साथ, मोदी सरकार के हाथ’ के नारे को साकार करने का, और झारखंड के हर कोने में भाजपा की विचारधारा को फैलाने का।
पार्टी में शामिल होने वाले में जीतन भगत, कृष्णा सिंह, दिलीप भगत, देवी भगत, सुरजीत मंडल, दुर्गानाथ सावन, लल्टू सावन, दीपक सावन, बिझाम्बर सावन, मनजीत बेहरा, चंदा सावन, शीला सावन, सुरज भगत, बिट्टू सावन, विक्की सावन, सोमनाथ सावन, राहुल भगत, मानसनाथ सावन, जतिन सावन, राहुल सावन, मुकेश सावन, राजू सावन, रुपेश सावन, सुकराती सावन, जोबा रानी भगत, जयंती भगत, सुर्ताती भगत, अकीला सिंह, सायरी सिंह, परवती भगत, जयोति सिंह, बकुली भगत, खुर्का सिंह, मोंदिल्का सरदार, नमिता बेहरा, ललिता सिंह, बिम्बला बेहरा, दुरगा सिंह, अंजली सिंह, कविता भगत, मल्लिका सिंह, मलेश सिंह, उर्मिला सिंह, सुकुमानी नायक, आरती भगत, रीना सिंह, नुय्या सिंह, सुमित्रा सिंह, नीलमबरी भगत,मिंडू सिंह व अन्य शामिल हैं।


