श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। करीब रात 11:20 बजे सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रूप से ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी हैं। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है, और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
सुरक्षाबलों ने हाल के महीनों में घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कई आतंकियों को ढेर करने के बाद घाटी में सुरक्षा स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने निवासियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है। ऑपरेशन जल्द ही अपने अंतिम चरण में पहुंचने की संभावना है।