झारखण्ड स्टेट स्टूडेन्टस यूनियन ने सारठ विधायक रणधीर कु सिंह को सोपा ज्ञांपन !
जामताड़ा संवाददाता
जामताड़ा : झारखण्ड स्टेट स्टूडेन्टस यूनियन के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के आवाहन पर राज्य के वर्तमान मे 60_40 हकमार नियोजन नीति जो राज्य सरकार परिभाषित किया है उनके विरुद्ध मे दिनांक- 10 मई 2023 से 25 मई 2023 तक झारखण्ड राज्य के सभी 81 विधायक एवं 14 सांसदो का समर्थन लेने के तहत आज दिनांक 21.05.2023 रविवार को सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह को संथाल परगना के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो के नेत्रित्व मे विधायक महोदय को लिखित मांग पत्र जमा दिया गया! मांग पत्र देने के बाद छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने विधायक महोदय का छात्र/छात्र हित एवं झारखण्ड राज्य के जन भावनाओं के हित की रक्षा हेतु हेतु 60_40 हकमार नियोजन नीति निरस्त के मुहिम हेतु समर्थन मांगा ताकि झारखण्ड राज्य के स्थानीय नागरिकों उनका हक और अधिक मिल सके ताकि झारखण्ड का असतित्व जैसे भाषा- संस्कृति,रीति-रिवाज का संरक्षण कायम रह, और खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू हो सके साथ ही छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने अपने संवोधन मे कहा कि अखंड विहार से अलग होकर झारखण्ड राज्य तो हमे मिला लेकिन झारखण्डीं को उनका पहचान से आज भी हम उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं जल ,जंगल जमीन के साथ, नोकरी भी बाहरी राज्य के अभ्यार्थियों को आसानी के साथ मिल रहा है
इसका मुलभुत कारण यह है कि एक ठोक एवं साहसिक नियोजन ना बन पाना, जैसे अन्य राज्यों में बाहरी राज्य के लिए 05 से 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है लेकिन झारखण्ड में नियुक्त हेतु विज्ञापन फर्म मे ऐसा उल्लेख ना होने से बाहरी आसानी के साथ नोकरी मे भी झारखण्डीं छात्र/छात्राओं दबाकर पद पर आसिन हो रहे हैं और स्थानीय झारखण्डीं छात्र /छात्रा वंचित रह रहे हैं! इसका कारण है कि हम सभी छात्र/छात्रा चुप चाप टकटकी निगाहों से देख कर चुप रह जाते हैं वर्तमान से राज्य के शिक्षित नवयुवक, युवतियों को जागना पड़ेगा तथा अपना हक और अधिकार जन आंदोलन कर लड़ कर लेना पड़ेगा तभी नोकरी एवं अन्य क्षेत्र मे अधिकार मिल पाऐगा! इस शुभ अवसर पर पुर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि में हमेशा आप सभी छात्र/छात्राओं के हित मे हमेशा खड़ा हुं!
इससे पुर्व भी सड़क से सदन तक आप सभी का आवाज बनकर काम करता हूँ!
मे लिखित रुप में 60_40 हकमार नियोजन निति का विरोध करता हूँ तथा शिक्षित छात्र, छात्राओं के हित के रक्षा हेतु नये नियोजन नीति हेतु माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार को विषय वस्तु से अवगत कराने हेतु लिखित भेजा! इस शुभ अवसर पर झारखण्ड स्टेट स्टूडेन्टस यूनियन जामताड़ा सह संथाल परगना के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो, विकास महतो, दिपक कु महतो,राजेश हांसदा,रविश्वर मुर्म ,निताय महतो, राजेश महतो, सुभाष महतो, सरवेज अंसारी, सोमलाल सोरेन, पानसर टुडु, आदि उपस्थित थे!