7 नवंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला थाना के हुड़ंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में पिता ने अपनी दो बेटियों की हत्या
जमशेदपुर आग से छात्रा झुलसी रांची रिम्स रेफर
76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में दो अपराधी को आर आई टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
7 नवंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर में आगामी 7 नवंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होने जा रहा है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे, इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
मंगलवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने प्रशासनिक टीम के साथ गोपाल मैदान यानी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों से आम जनमानस यहां पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है , बता दें कि इस कार्यक्रम का द्वितीय चरण 1 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 14 नवंबर तक चलेगा, इसी कड़ी में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इसका आयोजन हो रहा है, इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस यानी लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला थाना के हुड़ंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में पिता ने अपनी दो बेटियों की हत्या
पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला थाना के हुड़ंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में पिता ने अपनी दो बेटियों के सिर पर हसुआ से हमला कर हत्या कर दी है. बीते सोमवार रात की है. आरोपी पिता का नाम बुधन सिंह बोदरा है. उसकी एक बेटी 8 वर्षीय नीमा बोदरा और 6 वर्षीय हीरामुनी बोदरा थी. सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.सोमवार की देर शाम वह कहीं से आया और हसुआ तेज कर रहा था. रात में बुधन की पत्नी शौच करने गई. शौच कर लौटी तो देखा बुधन ने दोनों बेटी के सिर पर हसुआ से वार कर हत्या कर दी थी. वह शोर मचाते हुए भाग कर चली गई. सुबह गांव वालों के साथ घर पहुंची. ग्रामीणों ने बुधन को पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को सूचना दी.हुड़ंगदा पंचायत क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है. पुलिस को घटना की सूचना देर से मिली. इसके बाद पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों बेटियों का शव चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आग से छात्रा झुलसी रांची रिम्स रेफर
जमशेदपुर ह्युमपाईप निवासी आठवी कक्षा की छात्रा सोनी कुमारी मंगलवार को अपने घर मे खाना बनाने के क्रम मे आग के चपेट मे आ गई, जहाँ घायल अवस्था मे उसे एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जाता है की छात्रा मिट्टी तेल के चूल्हे मे खाना पका रही थी, इसी दौरान चूल्हे का आग अचानक बढ़ गया, और छात्रा उसके चपेट मे आ गई, आनन फानन मे घरवालों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहँचाया जहाँ से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, छात्रा करीबन 80 प्रतिशत जल चुकी है, वह साकची के गुरुनानक स्कुल की छात्रा है.
76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में दो अपराधी को आर आई टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एल आई जी 64 रो हाउस निवासी 76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में पुलिस ने आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा और उसके सहयोगी संतोष दास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने हमला में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ,आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि, 27 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे रनेन्दू बनर्जी के घर हमले के आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा अपने सहयोगी संतोष दास के साथ पहुंचा था। जहां बकाए पैसे को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और तेजधार चाकू से आरोपी नील कमल विश्वकर्मा उर्फ कमल ने रनेन्दू बनर्जी पर चाकू से वार किया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घायल के पुत्र ने आरोपी से तकरीबन 80 हजार रुपये उधार लिए थे। जो वह चुका नहीं रहा था. नतीजतन विवाद बढ़ गया था और आरोपी ने पिता पर ही चाकू से वार कर दिया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घायल वृद्ध का इलाज जारी है
तंजील खान, थाना प्रभारी