झारखण्ड जनता दल का जनता दल यूनाइटेड मे विलय आगामी 16 अक्टूबर को राजधानी रांची मे होने जा रहा है, झारखण्ड जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने इसकी जानकारी जमशेदपुर मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
उन्होने कहा की विगत दिनों जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा से नाता तोड़ा है और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इस फैसले का स्वागत झारखण्ड जनता दल ने किया है, और इसी कारण पार्टी के विलयन का फैसला लिया गया है,
झारखण्ड जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा की भाजपा के साशन काल देश मे सांप्रदायिक ताकतों मे इज़ाफ़ा हुआ है, और देश का विकास शून्य हो गया है, पूंजीवाद को बढ़ावा देकर बेरोजगारी बढ़ाई जा रही है, ऐसे मे देश के तमाम विपक्ष के दलों को एक साथ आगे आकर इसके खिलाफ लड़ने की जरुरत है, और इसी कारण झारखण्ड जनता दल ने यह विलयन का फैसला लिया है.