*झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने रविवार की देर शाम अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है हालांकि राजीव कुमार की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है अब तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. अधिवक्ता राजीव कुमार के पारिवारिक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है. वकील राजीव कुमार के एक करीबी रिश्तेदार ने कहा कि राजीव कुमार अपने बेटे के साथ कोलकाता गए थे. वह किसी निजी कार्य से कोलकाता गए थे जहां से उनकी गिरफ़्तारी की सूचना प्राप्त हुई है. अधिवक्ता राजीव कुमार को हरे स्ट्रीट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीस लाख रुपया के साथ पकड़े जाने की सूचना है.*