सदस्य अभियान को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शिकारीपाड़ा में की बैठक
शिकारीपाड़ा/दुमका/
सदस्यता अभियान को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बैठक आज रविवार को शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान में किया गया बैठक। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही बैठक में दर्जनों युवा ने जेएलकेएम का दामन थामा, इसके साथ बैठक में मुख्य रूप से शिकारीपाड़ा महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण हेतु आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया, भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या का समाधान हेतु पहल, राजबांध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कमी तथा दवा की कमी , आदि विषयों पर चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष निरंजन मुर्मु, जिला सचिव हेमंत कुमार दास , जिला उपाध्यक्ष गोपी जीवन पाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश मुर्मू, प्रदीप राय, अजय पालआदि प्रखंड कमिटी के सदस्य मौजूद थे।