झारखंड बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर फोकस तो डिजिटल शिक्षा पर जोर
झारखंड बजट के बाद सत्ता पक्ष ने बजट को मील का पत्थर बताया तो विपक्ष ने इसे छलने वाला बजट बताया इन सबके बीच जमशेदपुर को बजट में कई सौगात मिले
झारखंड का 91,270 करोड़ का बजट पेश, जमशेदपुर में लगेगा डेयरी प्लांट, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की सेवा शुरू होगी, हर जिले में चालू होगा किसान सर्विस सेंटर, जमशेदपुर में मानसिक रोगियों के लिए खुलेगा सेंटर, 1200 करोड़ का माफ होगा किसानों का लोन, बजट के दौरान केसरिया टी शर्ट पहनकर भाजपा विधायकों का हंगामा, झारखंड के बजट में क्या-क्या किया गया है प्रावधान
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बजट में की गई है सुधार कृषि पशुपालन कल्याण मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को भी बजट में मिली है जगह झारखंड में पहली बार यह 11 विभागों के लिए आउटकम बजट पेश किया गया है बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है बजट पेश करते समय सरकार ने यह ध्यान रखा है कि बजट के परिणाम दिखे इस पर विशेष ध्यान दिया गया है पिछली बार के बजट से इस बार के बजट का आकार भरा हुआ है सरकार ने इसे गांव और गरीब पर केंद्रीय बजट बताया है ग्रामीण विकास विभाग सिंचाई कृषि सहकारिता के साथ पशुपालन विभाग के लिए 18653 करोड़ रुपया का प्रावधान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भरसक मजबूत करने का प्रयास भी किया गया
झारखंड बजट की सबसे बड़ी खूबी इस बार रही की आम लोगों पर किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया गया है
बजट में माइनिंग कॉरिडोर बनाने का प्रावधान किया गया गिरिडीह धनबाद देवघर को इससे फायदा मिलेगा झारखंड सरकार के बजट से डिजिटल शिक्षा को भी बराबर मिलने के आसार हैं
सरकार ने बजट के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया है कि अब गांव गांव में गुरुजी किचन चलेगा तो हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ भी ग्रामीण उठा पाएंगे
झारखंड विधानसभा में भाजपा के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने समानांतर बजट भाषण दिया. वह अपनी पूर्वर्ती रघुवर सरकार का बजट पढ़ रहे थे. दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी और रामचंद्र चंद्रवंशी को छोड़कर सभी भाजपा विधायक वेल में जमीन पर बैठकर ताली बजा रहे थे. दो विधायकों को छोड़कर अन्य विधायकों ने सरकार विरोधी स्लोगन वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखा था. बीच-बीच में भाजपा के विधायक नारा दे रहे थे कि ‘हमारा सीएम कैसा हो नीलकंठ सिंह मुंडा जैसा हो’.
किसानों को फिर बड़ी राहत, कृषि ऋण माफी मद में 1200 करोड़ का प्रावधान, बेरोजगारों का भी रखा ख्याल
विधायक इंद्रजीत महतो को मार्शल आउट
जब नीलकंठ सिंह कृषि सेक्टर की बात करते थे तो नारा दिया जाता था कि ‘हमारा कृषि मंत्री कैसा हो रणधीर सिंह जैसा हो’. यह सिलसिला तबतक चलता रहा जबतक वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट भाषण देते रहे. इसी बीच सीटी की आवाज से सदन गूंज उठा. स्पीकर ने नाराजगी जतायी और सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो को मार्शल आउट कर दिया गया. हालांकि इंद्रजीत महतो ने कहा कि उन्होंने सीटी नहीं बजाई थी.
विधायक नीरा यादव ने साझा की तकलीफ
इससे पहले विशेष सूचना के तहत कोडरमा से भाजपा विधायक नीरा यादव ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि कोडरमा के एसपी और डीसी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. नीरा यादव ने आरोप लगाया कि बॉडी गार्ड और हाउस गार्ड को वापस करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. महिला विधायक की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.
प्रतिक्रिया
झारखंड बजट में जनता को छलने का प्रयास दिखा सांसद बिद्युत बरन महतो
हेमंत सरकार का बजट आम जनता के साथ धोखा एवं छलावे का बजट कुणाल
राज्य का बजट मुख्यमंत्री के किए गए वादों के खिलाफ है :आजसू
भारतीय जनता मोर्चा सोनारी मंडल के द्वारा बढ़ते अपराध के खिलाफ सांकेतिक धरना
बजट में घोषणा पत्र के वादों को भूल गई हेमंत सरकार: गुंजन यादव
बजट में सरकार की अनुभव हीनता एवं विकास विरोधी सोच की झलक प्रेम झा
बजट झारखंड को उन्नति और समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट हैं: बन्ना गुप्ता
झारखंड का बजट दिशाहीन और भ्रमित करने वाला :राजेश शुक्ल
झारखंड राज्य का आम बजट राज्य की जनता को झाँसा और दिग्गभ्रमित करने वाला :राकेश सिंह