सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड बालक एवं बालिका टीम उत्तराखंड रवाना
28 से 31 दिसंबर तक रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित 31वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए झारखंड राज्य कबड्डी बालक एवं बालिका टीम कल देर रात जामताड़ा स्टेशन से रवानगी हुई।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप जो गत 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जामताड़ा नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के मैदान में झारखंड के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ियों को कबड्डी के अनुभवी प्रशिक्षक के द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया गया। सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में बालक वर्ग से टीम के खिलाड़ी कुलदीप कुमार , हिमांशु बेसरा , विनीत यादव, करण कुमार , पवन कुमार, सचिन कुमार ,शाहिद राजा, आलोक कुमार, पीयूष कुमार ,आसिफ राजा । टीम कोच रामदास दयानंद टीम प्रबंधक निर्भय कुमार वहीं बालिका वर्ग से टीम के खिलाड़ी नमिता कुमारी , लक्की कुमारी , लवली कुमारी, इतु मंडल , तनु शर्मा , धारावी कुमारी , प्रिया कुमारी , राखी कुमारी , पुजा मुंडा, मंजू टेप्पो , मोनिका टूडू। टीम कोच अरविंद कु. ओझा एवं टीम प्रबंधक करुणा मरांडी शामिल होंगे।
झारखंड टीम को देर रात रवानगी करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु मंगलकामनाएं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जिसमें मुख्य रुप से कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन सिंह , जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डी. डी. भंडारी , सेंट एंथोनी स्कूल के निदेशक डॉ. चंचल भंडारी , जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट दीपक दुबे ।