नवकोठी ,बिहार :राज्य पार्टी के दिशा निर्देश पर नावकोठी प्रखंड जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत नावकोठी प्रखंड मुख्यालय पर रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला। बैनर पोस्टर लिए हाथ में कैंडल जलाकर जदयू कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कैंडल मार्च का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। जदयू कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना विरोधी भाजपा होश में आओ, संविधान से छेड़छाड़ बंद करो, ईडीसीबीआई का दुरुपयोग बंद करो, नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, भारत का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, सहित भाजपा के खिलाफ में नारे लगाए ।कैंडल मार्च में जदयू जिला महासचिव हरिनंदन जायसवाल, प्रखंड प्रभारी राम नंदन पासवान, प्रवक्ता सुभाकर मिश्रा राजा राजवीर,अरविंद पासवान, श्रीधर पाठक, भुवनेश्वर तांती, विजय शंकर महतो,सहित जदयू के दर्जनाधिक कार्यकर्ता और नेता शामिल थे।