दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसराय : तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंचायत से बूथों को सबल बनाने का अभियान शुरू किया है । इसकी शुरुआत सोमवार को उत्तर तेघड़ा के पिपरा दोदराज पंचायत से की गई। जहां पंचायत अध्यक्ष संभू पंडित की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण को लेकर कमेटी बनाई गई वही धनकौल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार के आवासीय सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रखंड प्रभारी डॉ धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि पार्टी गांव, पंचायत और वार्ड की ओर चल पड़ी है । चायतों में बैठक कर बूथ अध्यक्ष ,बूथ सचिव, पंचायत सचिव सहित 11 सदस्य कमेटी का गठन कर पंचायत में मुख्यमंत्री के 17 वर्ष के कार्य की उपलब्धि से आम लोगों को अवगत करवाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बूथ कमेटी के सदस्यों को सक्रिय होने की नसीहत दी। वही जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि जदयू का यह पंचायत सक्रिय बूथ और बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत 26 जून से 30 जून तक सभी पंचायतों की बैठक कर हमें कार्यकर्ता सशक्तिकरण के साथ ही बूथ स्तर पर सभी नागरिकों व मतदाताओं को जुमलेबाजी के आधार पर नहीं, जाति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास और समतामूलक समाज के निर्माण को लेकर कार्य के आधार पर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाना है। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौरसिया, जदयू के महासचिव अविनाश कुमार, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरविंद कुमार महतो, शिक्षाविद राम बहादुर तांती, पैक्स अध्यक्ष अशोक महतो, आबाद राय ,राजाराम महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।