जदयू में नए सदस्यों के जाईनिंग का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। बालिगुमा पोखारी के दर्ज़नों युवाओं ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह जी उपस्थित थे. उन्होंने युवाओं को पार्टी का झण्डा देकर एवं पार्टी का सदस्यता रसीद देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
पार्टी मे शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए निर्मल सिंह जी ने कहा की किसी भी पार्टी कि रीढ़ की हड्डी युवा हीं होते हैं. युवा हीं पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन- जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह जी ने कहा कि बिहार के सीएम व देश में एनडीए गठबंधन के बड़े नेता नीतीश कुमार भारतीय राजनीति के ध्रुव तारा की तरह हैं.
इन्होंने राजनीति में जो लकीर खींची है उसे पार पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. लगभग चालीस वर्षो से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय और निर्विवाद रूप से देश की सेवा केन्द्र और राज्य की सरकार मे रहकर करते रहना एक अद्भुत मिसाल है . यही कारण है कि देश की सभी राजनीतिक दल नीतीश कुमार अपने साथ जोड़ना चाहते है तथा सभी दल के नेता इनका नाम बड़े सम्मान से लेते हैं और देश की जनता के बीच इनकी इतनी लोकप्रियता का जादू कायम है.
निर्मल सिंह जी ने कहा कि नीतीश कुमार जी समाजवाद के सच्चे ध्वज वाहक है और सर्वधर्म संभाव की दृष्टि से काम करते हैं. नये सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है आप सभी पार्टी की नीति एवं सिद्धांत के साथ चलेंगें तथा पार्टी की मजबूती मे अपना अहम योगदान देंगें.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह जी के साथ प्रदेश महासचिव कौशल सिंह, प्रदेश सचिव कमल चौबे, युवा जिला प्रवक्ता अमृता मिश्रा, सचिव भोला सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडे एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे.
सदस्यता ग्रहण करने वालों मे प्रवीन सिंह, किशन गौड़, प्रदीप सिंह, दिलीप श्रीवास्तव ,सनी कुमार ,तारणि गौड़ ,राजा कुमार, करण कुमार ,महावीर गौड़
अमित गौड़, जावेद अहमद, सद्दाम खान सफी आलम, फैयाज़ आलम, एम डी इरफान, शेख मजीद, अरशद खान, सैयद मौसद, हबीब खान, तबरेज़ आलम, एम डी ज़मील सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.