जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक
भगवानपुर (बेगूसराय) अगामी 8सितम्वर को जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधानपार्षद उपेन्द्र कुशवाहा के बेगूसराय आगमन को लेकर उनके भव्य स्वागत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मेंहदौली गांव स्थित अम्बेडकर कोचिंग क्लासेस के परिसर में समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती पर उपेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत की तैयारी होनी चाहिए जिससे उन्हें लगे कि बेगूसराय आना सफल रहा। इस दौरान वे वे जिला के सभी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। विदित हो कि कि विगत एक माह से वे बिहार यात्रा के दौरान बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। उक्त स्वागत समारोह में भगवानपुर प्रखंड से 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल सवार शामिल होंगे। बैठक में जिला महासचिव रितेश कुमार, अवधेश कुमार, प्रखंड प्रवक्ता राहुल कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, महासचिव रौशन कुमार, विपिन कुमार,अमन कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार,मो वसीम,पुनकेश राम सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।