जया बच्चन को दिलाई गई राज्यसभा की सदस्यता की शपथ
नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन को सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि जया बच्चन को उन्होंने अपने कक्ष में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि जया बच्चन ने संविधान के अनुसार निर्धारित शपथ ली। उन्होंने कहा ‘‘शपथ के लिए नियत शब्दों को ही पढ़ा जाना चाहिए तथा इसके शुरू में या आखिर में अतिरिक्त शब्दों अथवा वाक्यों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। ’’
सभापति का संकेत संभवत: कुछ उन सदस्यों की ओर था जो शपथ लेने के बाद सदन में अलग अलग नारे लगाते हैं।
सभापति ने कहा कि शपथ के दौरान अतिरिक्त शब्दों का इस्तेमाल नियमों का उल्लंघन होता है तथा ऐसा करना संसद की गरिमा के अनुरूप भी नहीं है। ‘‘हमें संविधान में दी गई व्यवस्था का पालन करना चाहिए।’’
उन्होंने जया बच्चन की सराहना करते हुए कहा कि जया ने स्वयं को शपथ के लिए निर्धारित शब्दों तक ही सीमित रखा।
क्रीम रंग की साड़ी पहने हुए जया ने हाथ जोड़ कर सभापति एवं सदन में मौजूद सदस्यों का अभिवादन किया।
जया बच्चन पांचवी बार राज्यसभा की सदस्य बनी हैं। वह उच्च सदन में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होकर आयी हैं।