ऋषि औरोबिंदो के 150 वे जन्म जयंती को उनके अनुयायी देश भर मे मना रहे हैँ, इसी कड़ी मे जमशेदपुर केंद्र द्वारा भी उनकी जयंती एक संगोष्ठी कर मनाई गई.
सीमा विवाद के कारण शव निकालने में दोनों जिलों की पुलिस असमंजस में नजर आयी
साकची गुरुद्वारा कमिटी एवं धर्म प्रचार कमिटी के संयुक्त तत्वाधान मे सिख समुदाय के छात्रों के बीच कार्यशाला का आयोजन
जिले की उपायुक्त किसानों का हौसला बढ़ाने खुद खेतों में उतरी
जमशेदपुर मे भूमिहार महिला समाज के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन
मकान के मरमतीकरण के दौरान मकान का छज्जा टूटने से 2 मजदूर घायल
जमशेदपुर मे सावन माह के अवसर पर जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई नदी के बहाव में रविवार की सुबह एक शव देखा गया, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बिष्टुपुर और आदित्यपुर थाने को दी. वहीं सीमा विवाद के कारण शव निकालने में दोनों जिलों की पुलिस असमंजस में नजर आयी. हालाकि आदित्यपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर एक एक टीम खरकाई नदी भेजा गया और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को रेस्क्यू कराया गया. शव किसी महिला का बताया जा रहा है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर महिला के शव को निकालने में सफल रहे. वैसे बिल्ली के गले में घंटी कौन बनेगा यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल शव आदित्यपुर थाने के कब्जे में है. शव किसी बुजुर्ग महिला का प्रतीत हो रहा है. शव पुराना है और फूल गया है. हालांकि स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई मगर किसी ने महिला की पहचान नहीं की. आशंका जताई जा रही है कि शव कहीं से बह कर आया है.
साकची गुरुद्वारा कमिटी एवं धर्म प्रचार कमिटी के संयुक्त तत्वाधान मे सिख समुदाय के छात्रों के बीच कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमिटी एवं धर्म प्रचार कमिटी के संयुक्त तत्वाधान मे सिख समुदाय के छात्रों को अपने धर्म मे प्रति जागरूक एवं सम्मान को बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों के बिच दस्तारबंदी, चित्रांकन एवं गुरुवानी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सिख समुदाय के बच्चों को सिक्खी के प्रति जागरूक रखने के उद्देश्य से इसका आयोजन साकची गुरुद्वारा लंगर हॉल मे किया गया, बड़ी संख्या मे बच्चे इन प्रतियोगिताओं मे शामिल हुए, एक तय समय सीमा मे दस्तारबंदी करना, सिखों के इतिहास पर आधारित चित्रांकन एवं गुरुवानी का पाठ करना इन प्रतियोगिताओ मे शामिल थे, आयोजकों के अनुसार इस तरह के आयोजन से छोटे छोटे बच्चे अपने धर्म के प्रति जागरूक होंगे और अपने गौरवशाली इतिहास को याद रखेंगे.
जिले की उपायुक्त किसानों का हौसला बढ़ाने खुद खेतों में उतरी
जिले की उपायुक्त किसानों का हौसला बढ़ाने खुद खेतों में उतर गयीं।दरअसल जिला उपायुक्त गुड़ाबांदा प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण पर थीं जहां उन्होंने महिलाओं को धान की रोपनी करते देखा तो खुद भी उनका हाथ बंटाने धान का बिचड़ा लेकर रोपनी करने लगीं।
जमशेदपुर मे भूमिहार महिला समाज के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन
जमशेदपुर मे भूमिहार महिला समाज के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या मे महिलाएं इस आयोजन मे शामिल हुए, हरे वस्त्र एवं श्रृंगार के साथ तमाम महिलाएं यहाँ शामिल हुई, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई, इस दौरान तमाम महिलाओं ने नृत्य, संगीत एवं कई मनोरंजक गतिविधि मे शामिल होकर यहाँ मस्ती करते नजर आये.
मकान के मरमतीकरण के दौरान मकान का छज्जा टूटने से 2 मजदूर घायल
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा रोड नंबर 3 स्थित गणेश पूजा मैदान के निकट उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक मकान के मरमतीकरण के दौरान मकान का छज्जा टूटने से 2 मजदूर घायल हो गए आनन-फानन में घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
बागबेड़ा रोड नंबर 3 निवासी सरकारी शिक्षिका ममता झा के मकान के पहले तला में पिछले 2 महीने से मरमती करण का कार्य चल रहा था, जहां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के मजदूर इस कार्य को कर रहे थे तभी आज अचानक काम के दौरान मकान का पुराना छज्जा समेत मजदूर नीचे गिर गए और छज्जा में दब गए जहां जोरदार आवाज होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दबे मजदूरों को छज्जे से बाहर निकालकर उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां एक मजदूर 19 वर्षीय शरीयत शेख को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं 18 वर्षीय मैदुल के हाथ और पैर में चोट लगी है जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, वहीं घटना के बाद शिक्षिका ममता झा ताला बंद कर घटनास्थल से फरार हो गई, वही जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र भारती ने बताया कि जोरदार आवाज होने पर वे अपने घर से बाहर निकले और घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि मजदूर छज्जे के नीचे दबा हुआ है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मकान पर काम चल रहा था छज्जा पुराना था उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा किसी तरह के सुरक्षा का उपकरण मुहैया नहीं कराया गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गय
महेंद्र भारती प्रत्यक्षदर
मोबाइल चोर को स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा
साकची में रविवार की शाम मजदूरी करने वाले एक युवक संजय प्रमाणिक से एक ठेलेवाला मोबाइल छीन कर भाग रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं मिला। तभी संजय वहां पहुंच गया। संजय ने फोन लगाया तो सड़क किनारे एक जगह फोन पड़ा मिला। तभी अचानक ठेले वाले युवक ने सड़क किनारे पड़ी एक शराब की बोतल से संजय पर वार कर उसे घायल कर दिया। खुद भी अपने बोतल मारकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। संजय सरायकेला खरसावां जिले के तिरूल्डीह का रहने वाला है। वह साकची में लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है। संजय ने बताया कि वह काम कर रहा था तभी युवक आया और उसका मोबाइल छीन कर भागने लगा।
जमशेदपुर मे सावन माह के अवसर पर जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है
जमशेदपुर मे सावन माह के अवसर पर जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ सुप्रसिद्ध भजन गायिका कल्पना पटवारी के द्वारा भजनो का गायन किया जायेगा.
इस मौके पर शनिवार छह अगस्त को रुद्राभिषेक का आयोजन सुबह के वक्त किया गया है, जिसके बाद मानगो स्थित राजस्थान भवन के समक्ष भजन संध्या का आयोजन होगा, भजन संध्या मे सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी एवं शहर के प्रसिद्ध गायक कृष्णामूर्ति के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा, आयोजन समिति के द्वारा एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी गई.
ऋषि औरोबिंदो के 150 वे जन्म जयंती को उनके अनुयायी देश भर मे मना रहे हैँ, इसी कड़ी मे जमशेदपुर केंद्र द्वारा भी उनकी जयंती एक संगोष्ठी कर मनाई गई.
वैसे ऋषि औरोबिंदो की जयंती 15 अगस्त हो मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष उनके 150 वे जन्म जयंती को देश भर मे उनके अनुयाईयों के द्वारा उत्सव के रूप मनाया जा रहा है, इस उपलक्षय पर औरोबिंदो सोसाइटी जमशेदपुर सेंटर की ओर से संगोष्ठी का आयोजन सोनारी सेंटर सभागार मे आयोजित की गई जहाँ सोसाइटी के राज्य समिति के चेयरमैन सुदीप्त मुख़र्जी मौजूद रहे. बातचीत के क्रम मे जमशेदपुर सेंटर की उपाध्यक्ष पूर्वी घोष ने बताया की ऋषि औरोबिंदो ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया था, देश की आजादी मे भी उनकी अहम् भागीदारी रही है, उनके बताये मार्ग पर आज उनके लाखों अनुयायी चलकर समाज ओर देश की सेवा के अलावे मानवता की सेवा कर रहे हैँ, संगोष्ठी के माध्यम से ऋषि औरोबिंदो के विचारों को सभी के बिच पहूंचाना ही इसका उद्देश्य है.