आपकी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के मुहिम में अब झामुमो भी जुटी
25 नवम्बर को बजरंग विजय मंदिर प्रांगण मे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा
टाटा मोटर्स के कंवाई चालकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया
आगामी 12 अक्टूबर से राज्य में शुरू हो रहे आपकी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के मुहिम में अब झामुमो भी जुट गई है. सोमवार को जमशेदपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 तारीख से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता, नेता, और विधायक शामिल होंगे और अपने- अपने क्षेत्र के लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त कार्यक्रम में सुविधानुसार पार्टी के स्थानीय विधयक भी शामिल होंगे और लाभुकों को उनके अधिकार की जानकारी देंगे साथ ही उन्हें लाभ दिलाने का काम करेंगे, ताकि सरकार का यह अभियान सफल हो सके. प्रेस कांफ्रेंस में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सहित तमाम प्रखंड एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
25 नवम्बर को बजरंग विजय मंदिर प्रांगण मे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा
जमशेदपुर के जम्बू आखड़ा समिति द्वारा आगामी 25 नवम्बर को बजरंग विजय मंदिर प्रांगण मे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा, आर्थिक रूप से अक्षम 7 जोड़ों का विवाह यहाँ संपन्न करवाया जायेगा.
इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान समिति ने दी, इन्होने बताया की वर्तमान समय मे कई एक ऐसे परिवार हैँ जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण छोटे रूप मे भी विवाह को संपन्न नहीं कर पाते है, ऐसे मे उन्हें सहायता एवं समाज के प्रति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने हेतु इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, 10 नवम्बर तक इसके लिए रेजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिसके बाद 7 चयनित जोड़ों के परिवार के रजामंदी के साथ विवाह हिन्दू रीती रीवाज के साथ संपन्न करवाया जायेगा, जहाँ सभी जोड़ों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु तमाम सामान साथ ही विवाह हेतु आभूषण भी प्रदान किया जायेगा.
टाटा मोटर्स के कंवाई चालकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
टाटा मोटर्स के कंवाई चालकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पुनः कंवाई चालक जिला मुख्यालय पहुंचे और टाटा मोटर्स से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने की फरियाद लगायी. कंवाई चालकों ने टाटा मोटर्स प्रबंधन पर उपायुक्त के आदेशों का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए, जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए. कंवाई चालकों ने उपायुक्त के पत्रांक संख्या 9/ 08/ 17- 1820 का हवाला देते हुए अधिकारियों से टाटा मोटर्स से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चालक ज्ञानसागर सिंह ने बताया कि अधिकारी नौकरी सरकार की करते हैं मगर हुक्म टाटा की मानते हैं. लंबी लड़ाई के बाद पिछले उपायुक्त ने उनकी फरियाद को सुनते हुए टाटा मोटर्स से कंवाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने और फर्जी यूनियन को प्रतिबंधित किया था, मगर टाटा मोटर्स सरकारी आदेश का अवहेलना कर रही है और कंवाई चालकों को न तो न्यूनतम मजदूरी दे रही है, न ही उन्हें अन्य सुविधाएं दी जा रही है, उल्टा चालकों की सुविधाओं में कटौती कर दी गई है. उन्होंने पुनः उपायुक्त से मामले को संज्ञान में लेते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गोविंदपुर थाना अंतर्गत दुखुडीह-हुरलुंग नाला के किनारे छापामारी कर 01 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। शराब चुलाई हेतु भट्टी के इर्दगिर्द रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया गया तथा बना हुआ अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
जावा महुआ:- 3000 kg
महुआ शराब:- 80.0 लीटर